REWA : हत्या के आरोपियों को त्योथर कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, पढ़िए पूरा मामला

 
cc

Rewa News : त्योथर एडीजे कोर्ट ने आज एक बड़ा फैसला सुनाया हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. मामला सुहागी थाने के अंतर्गत दर्ज था .थाना सोहागी जिला रीवा मैं अपराध क्र 91/ 20 धारा 294,323,506,302, 34 IPC के तहत दर्ज था दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद एडीजे न्यायालय त्यौथर योगराज की अदालत ने न्यायालय में दर्ज प्रकरण क्रमांक ST/ 37/2020 के मामले में फैसला सुनाते हुए सजा का ऐलान किया है.

यह भी पढ़े : लोही ओवरब्रिज का मामला : अवैध हथियारों सहित धराये गए तीन बदमाश, लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

न्यायालय द्वारा आरोपी रघुनंदन प्रसाद तिवारी और उसके साथियों के विरूद्ध निर्णय आदेश पारित कर 02 आरोपियो को अजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने यह फैसला दोनों पक्षों के वकीलों की बहस जरा सुनने के बाद किया है. मामला अदालत में पिछले तीन साल से चल रहा था .प्रकरण में हत्या और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था. न्यायालय ने पुलिस की दलील को सही मानते हुए अपराधियों को दोषी माना है. और यह सजा सुनाई है.

Related Topics

Latest News