Rewa Route Diversion : सैनिक स्कूल से मार्तण्ड स्कूल के बीच रेड जोन घोषित : आज इन मार्गों का करें उपयोग

Rewa route Diversion : आज 29 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रीवा शहर में आगमन है। उनके आगमन को लेकर रीवा पुलिस चप्पे चप्पे पर एलर्ट हो गई है। श्री शाह जो संभागीय भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे और उन्हें चुनावी मंत्र देंगे। नियत कार्यक्रम के अनुसार यातायात व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था संचालित रहे एवं व्हीआईपी कार्यक्रम भी आयोजित हो सके। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर चलते यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
यातायात पुलिस ने बताया कि है कि विश्वविद्यालय एवं इटौरा की ओर से पुराना बस स्टैंड जाने वाले वाहनों का रूट स्टेडियम तिराहा से नीम चौराहा, करहिया मंडी व ढेकहा होते हुये बस स्टैंड निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार छोटे वाहन व दुपहिया वाहन सिरमौर चौराहा से सीधे शहर में प्रवेश कर सकेंगे। अमहिया मार्ग से शिल्पी प्लाजा होते हुये व्यंकट रोड और ढेकहा गुड़हर की ओर जा सकेंगे। वहीं सतना की ओर से आने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन पुराना बस स्टैंड तक आ सकेंगे। वहीं रतहरा की ओर जाने के लिये व्यंकट रोड का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा रतहरा की ओर से आने वाले वाहन अमहिया मार्ग होकर वेंकट रोड से सतना एवं रेलवे स्टेशन की तरफ जायेंगे।