REWA : GADAR 2 फिल्म देखने रीवा से शहडोल पहुंची तीन किशोरियां, शहर में उनके अपहरण की चर्चा को लेकर मचा हड़कंप
रीवा। बीती रात बांसघाट मोहल्ले में हुई युवक की हत्या के बाद पुलिस की आंखों की नींद उड़ चुकी थी आनन-फानन में रीवा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियों की पतासाज कर लालगांव सहित रीवा के रतहरा मोहल्ले से भागने की फिराक में रहे हत्या के आरोपियों को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया। इसके बावजूद भी मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। वही किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया पुलिस ठीक से राहत की सांस ले भी नहीं पाई थी कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी मोड के पास रहने वाली तीन किशोरियां घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी और लापता हो गई।
सोशल मीडिया में तीनों किशोरियों के अपहरण की खबर तेजी से वायरल होने लगी। इस तरह की भ्रामक खबरों से पुलिस के पेशानी पर भी बल पड़ने लगे. गायब हुई तीनों की किशोरियों के परिजनों द्वारा सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई। इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एक दल गठित कर किशोरियों की तलाश शुरू की गई।
जेपी मोड़ से लेकर शहर के तमाम रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए गए। कुछ फुटेज पुलिस के हाथ लगे जिसके आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और नया बस स्टैंड में किशोरियों के देखे जाने की बात पता चली तो वहां से जानकारी प्राप्त करने पर यह सूचना मिली कि तीनों किशोरियां शहडोल जाने वाली बस में बैठ कर रवाना हुई।
इसके बाद रीवा पुलिस द्वारा रीवा-शहडोल मार्ग में पड़ने वाले सभी थानों को मामले से अवगत कराया गया। शहडोल पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई तो तीनों की किशोरियां शहडोल शहर के किसी थिएटर में फिल्म देखते पाई गई। जिन्हें पुलिस द्वारा अपनी कस्टडी में ले लिया गया और मामले की जानकारी रीवा पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही रीवा पुलिस के द्वारा एक दल गठित कर शहडोल किशोरियों को बरामद करने के लिए रवाना कर दिया गया। इस मामले की असली कहानी बरामद हुई किशोरियों के बयान के बाद ही सामने आ पाएगी।
यह भी पढ़े : रहस्यमय ढंग से लापता हुई तीन छात्राएं, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप