रीवा JNCT कॉलेज के छात्रों ने हेल्थ केयर को दी नई दिशा : Ayum App से बदलेगी रीवा की अर्थवस्था, play store पर आसानी से कर सकेंगे डाउनलोड

 
IMAGE

TODAY REWA NEWS : जेएनसीटी के छात्रों ने हेल्थ केयर को नई दिशा दी है।  देश के विभिन्न  क्षेत्र से आये स्टार्टअप में आयुम को टॉप 15 में स्थान मिला है। आयुम  ने अस्पतालों मे उमड़ती भीड़ का उपाय निकाला है। जेएनसीटी रीवा के छात्रों (ओम धर द्विवेदी,अनुराग सिंह गहरवार) (Om Dhar Dwivedi, Anurag Singh Gaharwar) द्वारा बनाया गया ऐप है। जिसमें घर बैठे बैठे आप किसी भी डॉक्टर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं बुकिंग कर सकते हैं।  इसमें ब्लड बैंक की भी जानकारी है। जो आपको इमरजेंसी में काम आ सकती है।  संजय गांधी अस्पताल (sanjay gandhi hospital) में पदस्थ डॉक्टर धीरेंद्र मिश्रा (dr. dhirendra mishra) का कहना है कि अगर इस ऐप का उपयोग अस्पतालों में लिया जाए तो अस्पतालों में होने वाली भीड़ से छुटकारा पाया जा सकता है।  जो लोग दूर गांव से आकर घंटों लाइन में इंतजार करते हैं, उन सभी मरीजों और मरीजों के अभिभावकों के लिए काफी ज्यादा सहूलियत हो जाएगी। आयुम  ऐप में आपको पैथोलॉजी रिपोर्ट (pathology report) भी मिलेंगी। इसके लिए व्हाट्सएप से 200 गुना हल्का ऐप आयुम  चैट (app ayum chat) बनाया गया है।  आयुम  सभी  डॉक्टर एवं लोगों के लिए मुफ्त है और  इसे प्ले स्टोर के द्वारा आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

Also Read : REWA सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा : हकीकत जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश ...

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए टीम आयुम   को जिसमें ओम घर द्विवेदी , अनुराग सिंह गहरवार, शिवम पांडे, श्वेता तिवारी ,ओम द्विवेदी (Om Ghar Dwivedi, Anurag Singh Gaharwar, Shivam Pandey, Shweta Tiwari, Om Dwivedi) शामिल है, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राइज  झांसी  हैकथॉन  में देश भर से आए हुए विभिन्न स्टार्टअप्स के बीच आयुम  को टॉप 15 में  स्थान दिया गया ।  पंकज चावला  फाउंडर  सीईओ , एमएसएमइ  स्ट्रेटेजी  कंसलटैंस  और  स्टेट  प्रेजिडेंट  - दिल्ली  ,  एमएसएमइ स्टार्टअप्स   फोरम  - भारत, आकाश  शर्मा  (Pankaj Chawla Founder CEO, MSME Strategy Consultancy & State President - Delhi, MSME Startups Forum - India, Akash Sharma) को  फाउंडर  सीईओ  एट फार्मले, श्रीमती  नाबोमिता  मजूमदार  प्रेजिडेंट  ऑफ़  इंडिया  अवार्डी , फाउंडर  नाबोमिता डॉट कॉम  (Founder CEO at Farmale, Mrs. Nabomita Mazumdar President of India Awardee, Founder nabomita.com) ने ट्विटर  के माध्यम से  काम को सराहा गया। उनका कहना है कि आयुम  के द्वारा हेल्थ केयर (health care)  को एक नई दिशा प्राप्त होगी।

Also Read : बीपीएड की छात्रा का 45 घंटे बाद शव बरामद; आधा दर्जन से ज्यादा छात्र बीहर नदी में नहाने का प्लान बनाकर गए थे, तीन दिन से चल रही थी सर्चिंग

देश के छोटी सी छोटी जगह के लोगों तक जागरूकता का प्रसार होगा। इस एप  के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा समय की बचत की जा सकेगी। जेएनसीटी  के चेयरमैन डॉ एसएस  ने छात्रों  के प्रयासों की सराहना की हैं। कहा कि हमें रीवा में  इनोवेशन , स्टार्टअप्स (innovation startups) को बढ़ावा देना चाहिए। इससे देश और  रीवा की अर्थवस्था तो बढ़ेगी।  साथ ही  समाज में होने वाली समस्याओं  के  समाधान भी निकलेंगे। जेएनसीटी हमेशा ऐसे कामों के लिए अग्रसर रहेगा। छात्रों की सफलता पर प्राचार्य मिहिर पांडे, डीन अनुभव पांडेय, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष सतीश सोनी (Principal Mihir Pandey, Dean Anubhav Pandey, Head of Computer Science Satish Soni) ने हर्ष व्यक्त किया।

Related Topics

Latest News