REWA में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू
Mar 29, 2024, 21:18 IST
रीवा में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की है अभी तक इस इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। मृतक युवक की पहचान 36 वर्षीय राहुल पांडेय पिता सोहनलाल पांडेय के रुप में की गई है।
यह भी पढ़े : रीवा शहर के ये दो आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर
जानकारी के मुताबिक रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत शार्क इन होटल के आगे मढ़ी गांव में युवक ने सूने मकान में गुरुवार रात फांसी लगा ली। जिसकी जानकारी लोगों को शुक्रवार सुबह हो पाई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।