उमेश पाल हत्याकांड : आरोपी असद को शरण देने पर में दिल्ली पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, जीशान और खालिद को 10 हथियार भी सप्लाई
Updated: Apr 11, 2023, 22:49 IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जावेद, जीशान और खालिद को गिरफ्तार किया है. जीशान और खालिद ने दिल्ली में सीक्रेट ठिकाने पर असद और गुलाम को शरण दी थी. इतना ही नहीं असद और गुलाम उमेश के मर्डर के बाद जावेद से भी मिले थे.
यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद को शरण देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. असद अतीक अहमद का बेटा है. अतीक भी उमेश पाल केस में आरोपी है. तीनों पर उमेश की हत्या के बाद असद को दिल्ली में शरण देने का आरोप है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जावेद, जीशान और खालिद को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल के मुताबिक, आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में पुलिस ने अवतार सिंह को गिरफ्तार किया था. अवतार ने खुलासा किया है कि उसने जीशान और खालिद को 10 हथियार सप्लाई किए थे.