SATNA : सतना में मिला पांचवा कोरोना संक्रमित मरीज : रिपोर्ट पॉजटिव

 

SATNA : सतना में मिला पांचवा कोरोना संक्रमित मरीज : रिपोर्ट पॉजटिव

सतना .सतना जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है सोमवार को आई एक रिपोर्ट में एक और कोरोना पॉजटिव निकल कर सामने आया है, ये सतना का पांचवा कोरोना संक्रमित है मिली जानकारी के अनुसार सतना जिले के घोरकाट कोटर निवासी उमाशंकर कुशवाहा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके बारे मे मिली जानकारी के अनुसार यह संक्रमित पिछले दिनों महाराष्ट्र से लौटा था

इसका एक साथी रीवा में कोरोना संक्रमित निकला था जिसका इलाज रीवा में चल रहा है साथी के संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन ने कांटेक्ट के आधार पर उमाशंकर को भी कोरन्टाइन किया था और सेम्पल जांच के लिए भेजे थे जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई और वह कोरोना संक्रमित निकला, उमाशंकर के बाद अब सतना जिले में कोरोना के संक्रमित लोगो की संख्या 5 हो गई है जिनमें से एक की मौत हो चुकी है यहाँ ये भी बताते चले की रीवा में संक्रमित हालत में भर्ती व्यक्ति और उमाशंकर एक ही गांव के रहने वाले है. 
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय,डीएसपी हेडक्वार्टर मैडम,पुलिस के सभी अधिकारीगण साथ ही प्रशासन के सभी अधिकारी गण एसडीएम,सीएमओ,कोरोना फाइटर टीम एवं डॉक्टर की टीम सभापुर पहुंच गए हैं।व्यक्ति कुछ दिन पूर्व ही महाराष्ट्र से आया था जिसे पूर्व से ही क्वॉरेंटाइन में रखा गया था,इसलिए डरने की आवश्यकता नहीं है। 
व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क को पहचान कर आइसोलेट किया गया है।व्यक्ति के सभापुर क्षेत्र घोरकाट गाव को एवं जिस स्थान में व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन में रखा गया था दोनों जगहों में पुलिस द्वारा कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है,जो 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रहेगा।क्योंकि व्यक्ति बाहर से आया हुआ है,इसलिए आम जनमानस को डरने की आवश्यकता नहीं है,इन्हे पूर्व से ही क्वॉरेंटाइन में रखा गया था।पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।साथ ही संपूर्ण सभापुर कस्बे में पूरी तरीके से लॉक डाउन लाने का प्रयास किया जा रहा है. 

Related Topics

Latest News