REWA : रीवा की रवीना खान ने हिंदू लड़के से रचाया विवाह : हिन्दू रीति रिवाज से हुई शादी
 Jun 21, 2020, 14:38 IST
                                    
                                 
   ऋतुराज द्विवेदी,सीधी. शहर का गायत्री मंदिर परिसर कौमी एकता की मिसाल बन गया। यहां गंगा-जमुनी तहजीब के तहत एक हिंदू लड़के ने हिंदू रीति-रिवाज से धूम-धाम से मुस्लिम लड़की से विवाह रचाया। इस विवाह की चर्चा पूरे जिले में है। हर कोई इन दोनों के इश्क के किस्से बड़े तहजीब और सलीके से सुना रहा है। आखिर ऐसा हो भी कयों नहीं, इन दोनों का प्यार जो परवान चढ़ा है। इस अंतर धार्मिक प्रेम विवाह के बाद रवीना खान रूवी शर्मा बन गई है। 
  
 
  
ये भी पढ़े : बेटे-बहू ने वृद्ध मां-बाप को घर से निकाला, एएसपी ने दिए कार्यवाही के निर्देश
 
 ये भी पढ़े : बेटे-बहू ने वृद्ध मां-बाप को घर से निकाला, एएसपी ने दिए कार्यवाही के निर्देश
 प्यार और बलिदान की मिशाल 
 
 
 
   बता दें कि दूल्हा सूर्य प्रकाश शर्मा चिकान मोहल्ला सीधी और दुल्हन रवीना खान रीवा जिले के इमरती गांव की निवासी हैं। रवीना का निकाह हो चुका था लेकिन जिससे निकाह हुआ था वो शौहर उससे रोजाना मारपीट कर प्रताडि़त करता था। ऐसे में शादी के 4 साल बाद लड़की ने मुस्लिम समुदाय छोड़कर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ बिना किसी दबाव के नगर के गायत्री मंदिर में विवाह रचाया। 
  
 
  
ये भी पढ़े : UNLOCK में अब गूंजेगी शहनाई, 90 दिन बाद मिली बैंड बजाने वालों को अनुमति : शर्तें लागू
 
 ये भी पढ़े : UNLOCK में अब गूंजेगी शहनाई, 90 दिन बाद मिली बैंड बजाने वालों को अनुमति : शर्तें लागू
 पहले कोर्ट में जाकर की शादी 
 
 
 
   शिवसेना पदाधिकारियों के साथ युवक-युवती पहले न्यायालय पहुंचे जहां कोर्ट मैरिज की। इसके बाद गायत्री मंदिर पहुंचकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। बताया गया कि इस विवाह को दोनो परिवारों की सहमति मिली है, हलांकि लड़की पक्ष के परिवार के कुछ सदस्य इसको लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। 
 
 
  शिवसेना के जिलाध्यक्ष ने किया सहयोग, भविष्य में भी हर संभव मदद का वादा 
 
 
 
   बता दें कि यह प्रेम विवाह शिवसेना के जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय व उनके साथियों के सहयोग से हुआ है। लिहाजा विवाह के बाद दूल्हा सूर्य प्रकाश शर्मा व दुल्हन रवीना खान से बनी रूबी शर्मा ने शिवसेना परिवार का आभार प्रकट किया। शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडेय ने अपनी टीम के साथ आशीर्वाद देते हुए कहा कि जब कभी भी जरूरत पड़े तो आवाज बस दीजिएगा, हम शिवसैनिक आपके साथ हैं। 
  
 
  
ये भी पढ़े : पाइप के सहारे GIRLS HOSTEL में प्रेमिका से मिलने पहुँचा डॉक्टर ,अचानक पाइप टूटी,मौत
 
 ये भी पढ़े : पाइप के सहारे GIRLS HOSTEL में प्रेमिका से मिलने पहुँचा डॉक्टर ,अचानक पाइप टूटी,मौत
 ये बने इस विवाह के साक्षी 
 
 
 
   इस वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विवेक पांडेय, विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला, जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सीधी विधानसभा संयोजक सागर चौहान, युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा, जिला मंत्री रंजन भारती, युवा नगर अध्यक्ष राजा भारती, शिवसेना सक्रिय सदस्य धीरज पटेल, वार्ड चार प्रमुख शनि भारती, बबलू कुशवाहा, संजय दुबे, संजय चौहान, अजीत, विजय आदि। 
  
 
  
 
  
 
   
    
    
 
 
 REWA NEWS MEDIA  पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें 
  
 
   रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com 
    
 
 
   
 
    
  
 
