REWA : 14 दिनो तक क्वारेनटाईन पूर्ण करने वाले स्वस्थ्य व्यक्तियों को NOC की नही होगी जरूरत : कलेक्टर

 
REWA : 14 दिनो तक क्वारेनटाईन पूर्ण करने वाले स्वस्थ्य व्यक्तियों को NOC की नही होगी जरूरत : कलेक्टर
जिले मे बाहर के प्रदेशो से आने वाले व्यक्ति जिन्हे संस्थागत क्वारेनटाईन या होम क्वारेनटाई कराया गया है 14 दिनो की अवधि पूर्ण कर चुके है स्वस्थ्य है उनके जाच की जरूरत नही है उन्हे बिना जॉच के मुक्त किया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जो सर्दी, जुखाम, बुखार से पिड़ित है सिर्फ उन्ही की करोना जाँच कराये जाने का निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय की उपस्थिति मे विभिन्न कंम्पनियो के आये हुये अधिकारियो के साथ आयोजित बैठक के दौरान दिया गया।
कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि  जिले मे कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि  जिले मे कई औद्योगिक कंम्पनिया कार्यरत  कम्पनियो मे बाहरी व्यक्तियो का आना जाना लगा रहता है।  उन्होने निर्देश दिया कि कंम्पनिया अपने अपने परिसरो मे बनाये गये संस्थागत क्वारेनटाईन सेंटरो मे अनिवार्य रूप से बाहर से आने वाले व्यक्तियो को 14 दिनो तक क्वारेनटाईन कराये। कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान क्वारेनटाईन किये गये व्यक्तियो की उचित देखभाल की जाये  उन्हे समय पर नास्ता भोजन पेयजल उपलब्ध कराये क्वारेनटाईन सेटरो की नियमित रूप से साफ सफाई भी कराये।
कलेक्टर ने कहा जिन व्यक्तियो के द्वारा 14 दिनो का होम क्वारेटाईन पूर्ण कर लिया गया है स्वस्थ्य है ऐसे व्यक्तियो को अब एनओसी जारूरत नही पड़ेगी। वे बिना झिझक के कही भी जा सकते है।उन्होने कहा कि अभी अगस्त और सितम्बर माह मे हम सब को सतर्क रहना होगा। साभी औद्योगिक कम्पनिया, ओबी कम्पनिया कोविड-19 के लिए शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि सभी  सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी आरपी पटेल,डीपीएम सुधाशु मिश्रा, डा. पंकज सिंह सहित औद्योगिक कंम्पनियो के अधिकारी उपस्थित रहे। 


Related Topics

Latest News