BHOPAL : अब भोपाल स्टेशन से नहीं मिलेगी ये स्पेशल ट्रेन ,समय बचाने रेलवे ने खत्म किया ठहराव : यात्रियों को होगी दिक्कत

 
BHOPAL : अब भोपाल स्टेशन से नहीं मिलेगी ये स्पेशल ट्रेन ,समय बचाने रेलवे ने खत्म किया ठहराव : यात्रियों को होगी दिक्कत
भोपाल। अब क्षिप्रा स्पेशल ट्रेन भोपाल स्टेशन नहीं आएगी। यह संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर इंदौर व हावड़ा के लिए चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का भोपाल स्टेशन पर ठहराव खत्म कर दिया है। कोरोना संक्रमण के पूर्व तक यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर न रुककर भोपाल स्टेशन पर रुकती थी। अब यह ट्रेन निशातपुरा से होकर सीधे निकल जाएगी। ठहराव खत्म करने से सैंकड़ों यात्रियों को दिक्कत होगी, क्योंकि उन्हें संत हिरदाराम नगर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ेंगी। इसे लेकर रेलवे का तर्क है कि इस ट्रेन को निशातपुरा से भोपाल स्टेशन तक लाते थे, जहां इंजन को अलग करके फिर दूसरी दिशा में लगाना पड़ता था और यह ट्रेन पुनः निशातपुरा से होकर जाती थी।
इंदौर से हावड़ा जाने और हावड़ा से होकर इंदौर जाते समय दोनों बार यही करना पड़ता था। इस आपरेशन में आधे घंटे मुंबई-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर अन्य यात्री ट्रेनें प्रभावित होती थी, इसलिए ट्रेन को भोपाल की बजाए संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रोका जाएगा। यह ट्रेन 12 सितंबर से चलनी है। हालांकि रेलवे की तरफ से अगले आदेश तक भोपाल में ठहराव खत्म करने की बात कही है।
भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा स्पेशल (02911) सप्ताह में शनिवार, मंगलवार, गुरुवार इंदौरसे रात 11.30 बजे चलकर तड़के 3.45 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन से गुजरेंगी। इस तरह हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा स्पेशल (02912) हावड़ा से 14 सितंबर से चलेगी। यह सप्ताह में सोमवार, गुरुवार व शनिवार हावड़ा स्टेशन से शाम 5.45 बजे चलकर दूसरे दिन रात 9 बजे संत हिरदाराम नगर से इंदौर जाएगी।
इन स्टेशन पर भी रुकेगी
यह ट्रेन इंदौर-हावड़ा के बीच देवास, उज्जौन, शुजालपुर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, खुरई, सागर, दमोह, कटनी-मुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, डभौरा, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्षन, भबुआ रोड, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, गया जंक्षन, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो जंक्षन, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर स्टेशन पर भी रूकेगी।
कल से होगा ट्रेनों में सफर के लिए रिजर्वेशन
रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से 4 जोड़ी ट्रेनें 13 सितंबर की सुबह से भोपाल, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इनमें सफर करने वाले इच्छुक यात्री 10 सितंबर की सुबह से रिजर्वेषन करा सकेंगे। ये रिजर्वेषन ऑनलाइन होंगे। यात्री रेलवे काउंटरों से भी टिकट खरीद सकेंगे।
ये पांच ट्रेनें चलेंगी
नाम - स्टेशन के बीच - ट्रेन नंबर
कर्नाटक स्पेशल बेंगलुरु-नई दिल्ली-बेंगलुरु 02627/02628
जीटी स्पेशल चेन्नई-नई दिल्ली-चेन्नई 02615/02616
जयपुर-मैसूर स्पेशल जयपुर-मैसूर-जयपुर 02976/02975
गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर 02591/0259


Related Topics

Latest News