शिव का निशाना : फेंकू बयानबाजी के कारण बिखर रही कांग्रेस, सरकार में रहते विकास को कर दिया ठप - इसलिए विचारवान युवा छोड़ रहे पार्टी

 
शिव का निशाना : फेंकू बयानबाजी के कारण बिखर रही कांग्रेस, सरकार में रहते विकास को कर दिया ठप - इसलिए विचारवान युवा छोड़ रहे पार्टी

भोपाल, मध्यप्रदेश। सीएम शिवराज सिंह ने दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। चौहान ने बयान दिया है कि कांग्रेस आज बिखर रही है। सरकार में रहते विकास ठप किया। वचन पूरे नहीं किए, जनकल्याण के काम रोक दिए थे। उम्मीदें टूटने के कारण विचारवान युवाक कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। 

ब्लैक मार्केटिंग को रोकने 1 नवंबर से बदलेंगे LPG गैस सिलेंडर से जुड़े ये नियम : पढ़े क्या होंगे नए नियम 

जनता की सेवा नहीं कर पा रहे तो ऐसे नेताओं के मन में तड़प है। सीएम शिवराज ने बताया कि राहुल लोधी दमोह में मेडिकल की बात कही है। तो दमोह में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। सीएम शिवराज ने अब साथ मिलकर काम करने की बात कही है।

आधार कार्ड से जुडी तुरंत पढ़े ये खबर, UIDAI ने किया स्पष्ट, अब सिर्फ ये Aadhaar कार्ड होंगे मान्य

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरुरत है। अकेले मुझे गाली देने से काम नहीं चलेगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इससे न कांग्रेस का भला होने वाला है न जनता का। बता दें दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। 

JOB गई तो स्कूटी पर शुरू किया फूड स्टॉल, दो महीने बाद बोले- अब नौकरी नहीं करूंगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। सीेएम शिवराज ने राहुल लोधी को बुंदेलखंड का युवा और लोकप्रिय नेता बताया है। साथ कांग्रेस पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज एक ऐसी पार्टी हो गई है, जिसकी न दिशा है न गति है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज का कार्यक्रम

दोपहर 1 बजे मंदसौर की सुवासरा विधानसभा में आमसभा को करेंगे संबोधित

दोपहर 2.10 बजे मंदसौर से आगर मालवा के लिए होंगे रवाना

दोपहर 2.30 बजे आगर विधानसभा में आमसभा को करेंगे संबोधित

दोपहर 3.40 बजे आगर से देवास के लिए होंगे रवाना

शाम 4.10 बजे देवास की हाटपिपल्या विधानसभा में रोड शो में होंगे शामिल

सीएम रात 8.30 बजे वापस लौटेंगे भोपाल



हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

Related Topics

Latest News