REWA : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आमजन को फ्रॉड गिरी से बचने की अपील : तत्काल संबंधित थाने को दे सूचना

 
REWA : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आमजन को फ्रॉड गिरी से बचने की अपील : तत्काल संबंधित थाने को दे सूचना

रीवा जिले में पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि रीवा सहित अन्य जिलों में भी फर्जी फोन काल के माध्यम से धमकी भरे फोन करके डरा धमका कर पैसे एठने के मामले आ रहे है आज रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र के रविन्द्र नगर का एक मामला है जहाँ एक नंबर से फोन आया जो अपने आपको दिल्ली के कचमरिया थाने का पुलिस स्टाफ देवेंद्र सिंह राठौर बताया और बोला कि तुम्हारे नाम से 420 का मामला थाने में दर्ज हुआ है चेक बाउंस फ्राड गिरी के तहत मामला दर्ज किया गया है दिल्ली आओ अगर बचना है तो कुछ पैसे दे दो अगर ऐसा नही करते तो दिल्ली पुलिस तुम्हारे घर आएगी और तुम्हे पीटते पीटते ले जाएगी । 

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्सों की नियुक्तियां हुई रद्द, अभ्यर्थियों में हडकंप : जानिए अब किसकी होगी भर्ती

ऐसा ही मामला पूर्व में विगत 1 सप्ताह पहले  छत्तीसगढ़ से एक थाने का टीआई जो अपने आप को बलविंदर सिंह बता रहा था उसने भी एक युवक के साथ ऐसे ही बातें की और बोला कि तुम ऑनलाइन शॉपिंग किए हो तुमने प्रोडक्ट नहीं लिया ना ही उसके पैसे जमा किये है तुम्हारे नाम से थाने में शिकायत दर्ज हुई है अगर तुम खाता  में पैसे नहीं जमा कराते हो तो तुम्हारे घर में पुलिस आकर तुम्हें उठा ले जाएगी इस मामले को रीवा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए आमजन से मीडिया के माध्यम से अपील किये है कि ऐसे फर्जी कालों का बहिष्कार करें किसी के झांसे में ना आए अगर कोई फोन करता है तो इसकी शिकायत संबंधित थाने को तत्काल दें। 

CM शिवराज ने रीवा कलेक्टर की तारीफ तो भू माफियाओं के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

रीवा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने आमजन से अपील किए हैं कि आपकी जागरूकता ही आपका बचाव है खुद जागरूक बने और दूसरों को भी इसके बारे में जानकारी दें।

Related Topics

Latest News