RAILWAY UPDATES : IRCTC आज लांच करेगा नई वेबसाइट, मिलेंगे कई नए फीचर्स

 

 RAILWAY UPDATES : IRCTC आज लांच करेगा नई वेबसाइट, मिलेंगे कई नए फीचर्स

ट्रेन यात्रा से पहले यात्रियों को टिकट को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है. टिकट बुकिंग को और आसान बनाने के लिए इंडियन रेलवे की ओर से नई वेबसाइट आज लॉन्च की जाएगी. नई बेवसाइट पर टिकट बुक करना काफी आसान और तेजी से साथ होगा.

MP में UK से 365 लोग लौटे भोपाल में 44 और इंदौर में 96 का टेस्ट : दिल्ली और पुणे की लैब में गई जांच रिपोर्ट 

रेल मंत्री पीयूष गोयल आज दोपहर 12 बजे IRCTC की नई वेबसाइट लॉन्च करेंगे. रेल मंत्रालय का कहना है कि IRCTC वेबसाइट और ऐप के अपग्रेड हो जाने के बाद यात्री पहले के मुकाबले अधिक तेजी से टिकट बुक कर सकेंगे. यानी जल्द ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की बेवसाइट नए रंग रूप में आपको नजर आएगी. नई वेबसाइट में यात्रियों के लिए ज्यादा बेहतर फीचर्स होंगे. IRCTC का कहना है कि नई वेबसाइट में ज्यादा लोड पड़ने पर भी हैंग होने की समस्या नहीं आएगी.

बड़ी राहत : पुलिस कर्मचारी की मृत्यु होने पर अब पत्नी को सेवानिवृत्ति आयु तक मिलेगा अंतिम वेतन

यही नहीं, नई वेबसाइट में पहले के मुकाबले ज्यादा ऐड भी दिखाई देंगे. इससे IRCTC को ज्यादा रेवेन्यू मिलने के भी आसार हैं. टिकट बुकिंग के साथ अगर आप खाना भी बुक करना चाहते हैं तो नई वेबसाइट में आसानी से आपको ऑप्शन मिलेंगे.

Related Topics

Latest News