REWA : जमीनी विवाद पर महिला के साथ हुई मारपीट, आरोपी ने दी जान से मारने कि धमकी

 

   REWA : जमीनी विवाद पर महिला के साथ हुई मारपीट, आरोपी ने दी जान से मारने कि धमकी

बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौरा का मामला, जहां चौरा ग्राम निवासी महिला सविता द्विवेदी /पति अरूण कुमार द्विवेदी ग्राम चौरा थाना बैकुंठपुर ने थाने में शिकायत देकर बताया कि जमीनी विवाद पर गाँव के ही निवासी सुखेन्द्र तिवारी /पिता राघोसरण तिवारी के द्वारा मेरी सास माँ बेवा रोहिणी देवी द्विवेदी जो कि 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला है, दबंग सुखेन्द्र तिवारी द्वारा अश्लील गाली गलौच किया गया, व हमारी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है, जब मना किया गया तो सुखेन्द्र तिवारी ने हमारी बेटी पूनम द्विवेदी के उपर ट्रेक्टर से कुचल देने की धमकी दी, और हमारे पति अरूण कुमार द्विवेदी को भी जान से मारने की धमकी दी गई है, और हमारे साथ भी अश्लील भाषा के साथ गाली गलौच किया गया है.

देश का सर्वेष्ठ होगा बसामन मामा गौवंश वन्य विहार, सोलर प्लांट की तर्ज पर होगा गो संरक्षण का नाम : पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

जिसकी सूचना बैकुंठपुर थाना में दिनांक 02-12.2020 को कि गई थी, जिस मामलें कि सुनवाई बैकुण्ठपुर पुलिस के द्वारा आज दिनांक तक कोई जांच कार्यवाही नहीं की गई. 

खुले आसमान के नीचे ठंड में हाफ रहे हैं लोग, प्रशासन ने अभी तक नहीं दिलाया स्थान

वही उक्त व्यक्ति द्वारा सरहंगई के साथ आए दिन परेशान किया जा रहा है, जो किसी भी वक्त हम लोगो के साथ कुछ भी कर सकता है, पीढ़ित महिला द्वारा घटना की आडियो क्लिप भी दी गई है, जिसमे आरोपी धमकी और गाली दें रहा है, पीढ़ित महिला ने रीवा पुलिस प्रशासन से न्याय कि गुहार लगाई है कि आरोपी सुखेन्द्र तिवारी पर वैधानिक कार्यवाही कर  न्याय दिलाया जाय.

नए अध्यक्ष के रूप में अधिक वोट पाकर विजय हुए आशुतोष तिवारी, 38 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए अजमाया अपना भाग्य : कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्र  

प्रार्थी सविता द्विवेदी /पति अरूण कुमार द्विवेदी ग्राम चौरा पोस्ट सथिनी थाना बैकुण्ठपुर


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News