REWA : आज शाम 5 बजे रीवा आएंगे CM शिवराज सिंह चौहान
रीवा।।मुख्यमंत्री सबसे पहले पहड़िया में कचरा शोधन संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। इसी समारोह में अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया जायेगा। मुख्यमंत्री इसी समारोह में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के हितग्राहियों को उनके नवीन घरों की चाबी सौंपेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री जी टेक होम राशन प्लांट का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम द्वारा पांच वर्षों के लिये तैयार की गई विकास योजना का प्रस्तुतिकरण देखेंगे, वही कल एसएएफ परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगें, वहीं गणतंत्र दिवस समारोह के बाद मुख्यमंत्री मार्तण्ड उमावि क्रमांक एक पहुंचेंगे।
26 को ध्वजारोहण करेंगे सीएम, आज होगी फाइनल रिहर्सल
यहां मुख्यमंत्री जी दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण तथा बच्चों को नव जीवन अभियान के तहत पोषण आहार के पैकेट वितरित करेंगे जिसके बाद वह रीवा चोरहटा हवाई पट्टी से सतना के लिए रवाना होंगे।