विंध्य प्रदेश की मांग : CM शिवराज से बात हो गई अब जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी देंगे : नारायण त्रिपाठी

 

विंध्य प्रदेश की मांग : CM शिवराज से बात हो गई अब जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी देंगे : नारायण त्रिपाठी

उज्जैन। मध्यप्रदेश में अगल विंध्य प्रदेश को लेकर लगातार बयान सामने आ रहे हैं। बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे नारायण त्रिपाठी ने आज फिर अगल विंध्य प्रदेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा कि विंध्य प्रदेश के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी देंगे। मेरी प्रदेश अध्यक्ष और क्ग् शिवराज से बात हुई है।

अपनी ही बेटी से दुष्कर्म : जज ने मनुस्मृति का श्लोक पढ़ पिता को सुनाई उम्रकैद की सजा

विंध्य के प्रति जो धोखा हुआ उसके खिलाफ विंध्य का नागरिक जागरूक हो रहा है। 2023 और 2024 तक विंध्य क्षेत्र अपना यह हक ले लेगा। नारायण त्रिपाठी ने आगे कहा कि मैं बीजेपी का कर्मठ सिपाही के रूप में काम कर रहा हूं। मैं पार्टी लाइन से अलग हटकर काम नहीं कर रहा हूं।

दिल्ली के युवक की उज्जैन की युवती से फेसबुक पर हुई दोस्ती, मिलने आया तो पति को ही फोटो दिखाकर पता पूछा

बता दें ​कि उज्जैन में आज बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। आज दूसरे दिन विधायकों और मंत्रियों के निजी स्टॉफो ट्रेनिंग दी गई। राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। दोपहर तक चले ​कार्यक्रम में शिव प्रकार से बीजेपी विधायकों को कार्यकर्ताओं के साथ परिवार भाव से काम करने की नसीहत दी।

दो साल से शादी का झांसा देकर 54 साल की महिला के साथ आरक्षक बनाता रहा संबंध : फिर ...

Related Topics

Latest News