MP : विधानसभा अध्यक्ष की रेस में आगे चल रहे पूर्व मंत्री बनेंगे गिरीश गौतम के प्रस्तावक, नामंकन दाखिल करने से पहले CM हाउस में लगा जमावड़ा

 

MP : विधानसभा अध्यक्ष की रेस में आगे चल रहे पूर्व मंत्री बनेंगे गिरीश गौतम के प्रस्तावक, नामंकन दाखिल करने से पहले CM हाउस में लगा जमावड़ा

भोपाल। गिरीश गौतम  मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। गिरीश गौतम रीवा के देवतालाब से बीजेपी से विधायक हैं। गिरीश गौतम सुबह 10 बजे विधानसभा में  नामांकन दाखिल करेंगे।

कल से रीवा से इतवारी तक चलेगी ट्रेन, वर्चुअल कार्यक्रम में रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी : ये होगी टाइमिंग

इससे पहले गिरीश गौतम CM हाउस पहुंचे हैं। CM शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने पहुंचे हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़कर शुरू किया था राजनीतिक सफर, 232 वोट से हराकर बने थे विधायक, आज खुद बने विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम

मंत्री अरविंद भदौरिया, विधायक कृष्णा गौर भी CM हाउस  पहुंचे हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी  CM हाउस पहुंचे हैं। पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला भी  CM हाउस पहुंचे हैं। पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला गिरीश गौतम के प्रस्तावक बनेंगे, विधानसभा अध्यक्ष पद के रेस में  राजेंद्र शुक्ला शामिल थे।

Related Topics

Latest News