REWA : बड़ी कार्यवाही : कलेक्टर के निर्देश पर 10 करोड़ से अधिक की भूमि पर अतिक्रमण की 56 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

 
REWA : बड़ी कार्यवाही : कलेक्टर के निर्देश पर 10 करोड़ से अधिक की भूमि पर अतिक्रमण की 56 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

रीवा।  प्रशासन की एक और बड़ी कार्रवाई कलेक्टर इलैयाराज टी के निर्देशन में मनगवां एसडीएम एके सिंह राजस्व अमला प्रभारी तहसीलदार दीपिका पाव नायब तहसीलदार दिलीप सोनी राजस्व निरीक्षक कमलेंद्र सिंह सहित पुलिस प्रशासनिक अमले के साथ अतिक्रमण हटाया जाने की संयुक्त कार्रवाई मनगवां तहसील के गढ़ बाजार में 20 सालों से कन्या पाठशाला के चारों ओर 56 पक्के दुकानो का कब्जे से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. 

 NO ENTRY तोड़ने पर 15 वाहनों का चालान काटा

एसडीएम एके सिंह के नेतृत्व में सुबह से ही पक्के बने अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी इसके लिए 2 से अधिक जेसीबी मशीने सहित अन्य प्रकार की मशीनरी व्यवस्थाएं भी की गई  है बताया जाता है कि अतिक्रमण से मुक्त कराई जा रही जमीन 10 करोड रुपए से अधिक कीमत वाली भूमि है। 

छुहिया घाटी में सड़क के मरम्मतीकरण का कार्य प्रारंभ, 6 मार्च तक जारी रहेगा प्रतिबंध

जिसे आज प्रशासन की टीम ने मुक्त करवाए जाने के लिए कार्यवाही जारी कर रखी है इस बड़ी कार्रवाई के बाद अवैध रूप से भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के हौसले ठंडे पड़ रहे हैं हड़कंप मचा हुआ है गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश की सरकार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त है और लगातार अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण गिराकर हौसले पस्त कर रहे हैं इसके पहले भी मनगवां एसडीएम के नेतृत्व में गंगेव, गढ़, माल, बॉस, सहित मंगलवार को रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत खैरा गांव में तालाब पर बने 2 दर्जन से अधिक पक्के एवं अध पक्के मकानों को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कराया था।

श्रीनिवास तिवारी को हराकर सुर्खियों में आए गिरीश गौतम, 18 साल का इंतजार : अब मिला मीठा-फल : ऐसा रहा राजनीतिक सफर


सीधी घटना से सम्बंधित खबरें 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 12 बजे पहुचेंगे रामपुर नैकिन पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात






लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

Related Topics

Latest News