REWA : रीवा कलेक्टर का सराहनीय कार्य : डिलीवरी के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल गई महिला का ऑपरेशन करने बाद बड़ी लापरवाही : फटकार के बाद हॉस्पिटल पहुंचा डॉक्टरों का दल

 
REWA : रीवा कलेक्टर का सराहनीय कार्य : डिलीवरी के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल गई महिला का ऑपरेशन करने बाद बड़ी लापरवाही : फटकार के बाद हॉस्पिटल पहुंचा डॉक्टरों का दल

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। सीधी जिले के कमर्जी से रीवा पहुंचे मरीज सीतल सिंह को दिनांक 25 मार्च को डिलीवरी के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहां संजय गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टर  के द्वारा दिनांक 25 मार्च को महिला का ऑपरेशन किया गया था ऑपरेशन के बाद महिला को बच्चा पैदा हुआ जिसके बाद गायनी वार्ड के icu यूनिट 2 में भरती मरीज की हालत बिगड़ने लगी ।

शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया होली का त्योहार, उपद्रवियों पर चला डंडा : पुलिस एवं ट्रैफिक थाने का बल शहर के कोने -कोने में रहा तैनात

मगर ऑपरेशन के बाद से डाक्टर नदारद रहे वहीं गंभीर हालत में भर्ती मरीज के परिजनों  ने हॉस्पिटल की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किये संजय गांधी हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं से असंतुष्ट होकर डॉक्टरों पर आरोप लगाया था कि ऑपरेशन करने के बाद से डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आए और लगातार 5 दिनों से मरीज की हालत में सुधार नही हुआ वल्कि मरीज की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही गई जब गंभीर हालत में भर्ती   मरीज सीतल सिंह के इलाज में डाक्टरो के द्वारा कोताही बरती गई। 

REWA : रीवा कलेक्टर का सराहनीय कार्य : डिलीवरी के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल गई महिला का ऑपरेशन करने बाद बड़ी लापरवाही : फटकार के बाद हॉस्पिटल पहुंचा डॉक्टरों का दल

लॉकडाउन जैसा रहा होली का नज़ारा, चप्पे चप्पे पर होती रही पुलिस पेट्रोलिंग : शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही

परिजनों ने मीडिया को दी सूचना 

तो परिजनों को मजबूर होकर मीडिया का सहारा लेना पड़ा और दिनांक 29 मार्च को मीडिया से भर्ती मरीज के परिजनो ने  फोन करके रोते विलखते हुए अपनी पीड़ा सुनाई जिसके बाद मीडिया की टीम संजय गांधी हॉस्पिटल के गायनी वार्ड ICU यूनिट 2 में पहुंचकर देखा तो मरीज बहुत ही गंभीर हालत में थी और परिजन परेशान होकर रो रहे थे सजंय गांधी हॉस्पिटल के  अधीक्षक डाक्टर यतनेश त्रिपाठी एवं डीन मंनोज इंदुल्कर से फोन के माध्यम से बात करने का प्रयास किया गया तो डॉक्टरों ने फोन उठाना उचित नही समझा तो इस पूरे मामले की जानकारी प्रभारी कमिश्नर व  रीवा कलेक्टर  डाक्टर इलैया राजा टी को फोन के माध्यम से दी गई तो रीवा कलेक्टर ने तत्काल ही मामले को गंभीरता से लेते हुए गंभीर हालत में भर्ती मरीज सीतल सिंह के परिजन से बात किए और तत्काल ही डीन एवं अधीक्षक को निर्देशित किए मरीज के पास पहुंचने का जिसके बाद रीवा कलेक्टर की फटकार के बाद डॉक्टरों की टीम हॉस्पिटल पहुंची और गंभीर हालत में भर्ती महिला का उपचार सही तरीके से शुरू हुआ रीवा कलेक्टर अपनी कार्यशैली से रीवा सहित पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं जिनका नाम रीवा जिले से दूर दूर के  तक लिया जाता है वहीं रीवा कलेक्टर के तत्काल मामले को गंभीरता से लेने के बाद मरीज के परिजन तारीफ करते हुए खुशी जाहिर किये है और कहा हर जिले में ऐसे ही कलेक्टर हो।

होली पर जगह जगह पुलिस का पहरा, मुआयना करने राउंड पर निकले एसपी, कलेक्टर : सभी थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग के सख्त निर्देश

Related Topics

Latest News