MP : सिंगरौली जिले की बेटी नुजहत परवीन भारतीय महिला टीम से खेलेंगी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 मैच

 

MP : सिंगरौली जिले की बेटी नुजहत परवीन भारतीय महिला टीम से खेलेंगी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 मैच

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की बेटी नुजहत परवीन का दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले T20 मुकाबला की टीम में चयन हुआ है. चयन की सूचना जैसे ही सिंगरौली पहुंची सिंगरौली जिले सहित क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई. नुजहत के स्थानीय कोच सहित सभी क्रिकेट खिलाड़ी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

अजब गजब : इस शहर में सबसे ज्यादा होती है पतियों की पिटाई, रोजाना दर्ज हो रही पत्नियों के खिलाफ शिकायत

मार्च से साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का T20 मुकाबला शुरू होने जा रहा है. इस मुकाबले के लिए सिंगरौली जिले की बेटी नुजहत परवीन का भी चयन हुआ है. जैसे ही यह सूचना सिंगरौली पहुंची क्रिकेट प्रेमी और सिंगरौली जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई. असल में नुजहत परवीन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कई बार हिस्सा रह चुकी है.

इस गांव में परंपरा के नाम पर लड़कियों से करवाया जाता है देह व्यापार : पढ़िए पूरी खबर

इससे पहले नुजहत परवीन वूमेन वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुकी हैं. एक बार फिर साउथ अफ्रीका के साथ होने जा रहे टी-20 क्रिकेट मैच में उनका सलेक्शन हुआ है. नुजहत के पिता भारत की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल में कर्मचारी हैं. नुजहत सिंगरौली में जन्मी और यही पली बढ़ी और क्रिकेट खेलना सीखा. अब क्रिकेट प्रेमी और उनके कोच बेहद खुश हैं. उम्मीद कर रहे हैं कि नुजहत इस टूर में न सिर्फ प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगी, बल्कि बेहतर प्रदर्शन कर सिंगरौली सहित पूरे देश का नाम रोशन करेंगी.

खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले सरकार दे सकती है बड़ी सौगात, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. मिताली राज को वनडे टीम का और हरमनप्रीत कौर को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. वनडे टीम में विकेटकीपर तानिया भाटिया और शिखा पांडेय को जगह नहीं मिली है. वनडे टीम में हिमाचल प्रदेश की सुषमा वर्मा और उत्तर प्रदेश की श्वेता वर्मा को जगह मिली है. जबकि टी20 टीम में विकेटकीपर नुजहत परवीन नया चेहरा हैं.

प्रेमी के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, अचानक घर पंहुचा पति, फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

टी-20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर.

Related Topics

Latest News