REWA : दोपहर में निरीक्षण शाम को हुआ अतिक्रमण का सफाया

 
REWA : दोपहर में निरीक्षण शाम को हुआ अतिक्रमण का सफाया

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। अपर जिला सत्र न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौर एवं जिला कलेक्टर इलैया राजा टी ने आज दोपहर न्यायालय के चहुओर भ्रमण किया । जहां साफ-सफाई का अभाव और भारी मात्रा में अतिक्रमण देख कलेक्टर भड़क उठे आनन-फानन में नगर निगम आयुक्त से तत्काल जेसीबी मंगवा कर जय डेयरी द्वारा किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। 

लॉकडाउन लगने का अंदेशा होने के कारण नशीली सिरप का कर रहा था स्टोर ,पुलिस की दबिश पर एक गिरफ्तार दूसरा फरार

हालांकि न्यायालय में अतिक्रमण नाम मात्र का है जहां वास्तव में अतिक्रमण है और नागरिकों का चलना दूभर है वहां प्रशासन की निगाहें नहीं जा रही । यातायात नगर में मोटर मकैनिको द्वारा भारी मात्रा में गोमती  बनाकर बीच सड़क पर वाहन रिपेयरिंग का काम किया जाता है जहां से पैदल जाना तक दूभर है।

कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही : मास्क नहीं पहनने वाले लोग पुलिस पर झाड़ रहे रौब, नेता से लेकर वकील तक शामिल

कई बार शिकायत की लेकिन पता नहीं प्रशासन की निगाहें उस अतिक्रमण की ओर क्यों नहीं जा रही। वही न्यायालय के पश्चिमी ओर चाय सुट्टा की दुकान अवैध रूप से संचालित कर भारी मात्रा में अतिक्रमण किया गया।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News