SHRAMIK SPECIAL TRAIN : लॉकडाउन में फंसे यूपी, बिहार के श्रमिकों को घर तक पहुंचाने के लिए 27 -28 अप्रैल को चलेंगी ट्रेन

 

SHRAMIK SPECIAL TRAIN : लॉकडाउन में फंसे यूपी, बिहार के श्रमिकों को घर तक पहुंचाने के लिए 27 -28 अप्रैल को चलेंगी ट्रेन

(Railways running trains) महाराष्ट्र और मावला में लॉकडाउन में फंसे यूपी, बिहार के श्रमिकों को घर तक पहुंचाने के लिए पश्चिम रेलवे लगातार रतलाम होकर ट्रेन चला रहा है। इसी क्रम में 27 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल-भागलपुर-वडोदरा और 28 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल-भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी। अगले सप्ताह इसी तरह की तीन और ट्रेनें चलेंगी।

घुटनों पर 'सरकार', ऑक्सीजन देने वाली कंपनी के सामने हाथ जोड़कर बैठ गए मंत्री जी...

09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल एक्‍सप्रेस 27 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से रात 11.45 बजे चलकर दूसरेदिन सुबह 9.40 बजे रतलाम होकर गुरुवार दोपहर 2.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 09182 दानापुर-वडोदरा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस बनकर 29 अप्रैल को दानापुर से शाम 6.20 बजे चलकर दूसरे दिन रात 10.35 बजे रतलाम होकर शनिवार रात 2.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

बड़ा हादसा टाला : आग की लपटों में बस जलकर हुई खाक, बाइक के पेट्र्रोल टैंक ब्लास्ट होने से बस में पकड़ी थी आग: 35 यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11.05 बजे चलकर रात 9.25 बजे रतलाम होकर 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्‍पेशल 1 मई को भागलपुर से सुबह 6 बजे चलकर शाम 7.35 बजे रतलाम होकर 3 मई को सुबह 5.15 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

Related Topics

Latest News