REWA : रातों रात 35 लाख की बस चोरी, सिरमौर चौराहा के CCTV से मिला क्लू : 12 घंटे में पुलिस ने आरोपी चोर को किया गिरफ्तार : बस बरामद

 

REWA : रातों रात 35 लाख की बस चोरी, सिरमौर चौराहा के CCTV से मिला क्लू : 12 घंटे में पुलिस ने आरोपी चोर को किया गिरफ्तार : बस बरामद

रीवा में बस ही चुरा ले गए। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बरामद कर ली है। पुलिस का दावा है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे के आसपास बस स्टैंड के पास गुप्ता पेट्रोल पंप से बस चोरी गई। बस सिरमौर चौराहे के सीसीटीवी में 11.30 ट्रेस हुई। इसके बाद बस का लोकेशन नहीं मिल रहा था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि बस रीवा शहर से निकल कर यूपी की ओर चली गई है।

बीते 36 घंटे के अंदर रीवा जिल में कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत, नगर निगम ने जलाई 7 चिताएं : सोमवार को मिले 335 नए केस

आनन-फानन में पुलिस ने चाकघाट बॉर्डर, हनुमना बार्डर सहित सोहागी, डभौरा आदि सीमाओं में घेराबंदी कर दी। साथ ही बार्डर एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। लेकिन बस की लोकेशन कहीं नहीं मिली। अंत में थाना प्रभारी ने पुराने कंडेक्टर और क्लिनर की कुंडली खंगाली। मंगलवार की सुबह 10 बजे आरोपी को बस सहित ट्रेस कर लिया। वहीं सगरा के पास से चोरी हुई बस बरामद कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ली है।

सुबह से चालू हुई जांच प्रक्रिया

सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक ओंकार तिवारी ने बताया कि कृष्णा बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 17 सी 1250 के चालक-परिचालक गुप्ता पेट्रोल पंप में सोमवार की रात 10 बजे बस खड़े कर अपने-अपने घर चले गए। फिर मंगलवार की अलसुबह 5 बजे बस स्टैंड स्थित गुप्ता पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो बस गायब मिली। बस को सुबह 5.30 बजे रीवा से सतना का नंबर लेकर जाना था। ऐसे में बस के चोरी होने से स्टाफ के होश उड़ गए। तुरंत ड्राइवर और खलासी ने बस मालिक को सूचना दी। मालिक ने गुप्ता पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सिविल लाइन थाने पहुंचे।

रीवा में विधायक़ो के प्रयास जारी : रीवा पहुँची 30 आँक्सीजन कॉन्सेन्टर मशीन तो 60 नए ऑक्सीजन बेड तैयार

चोरी गई बस की कीमत करीब 35 लाख

पीड़ित बस मालिक अपने बस स्टाप के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। कहा कि चोरी गई बस की कीमत करीब 35 लाख रुपए है। ऐसे में निरीक्षक ओंकार तिवारी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए 9 बजे से तलाश शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो कहीं कुछ नहींं मिला। अंत में सिरमौर चौराहा स्थित सीसीटीवी फुटेज से क्लू मिला तो बार्डर एरिया में घेराबंदी कर दी गई। लेकिन बस पार होने का कोई फुटेज नहीं मिला।

10 घंटे में मर्डर का खुलासा : नशे में आराेपियों ने की थी महिला से छेड़छाड़ , पति ने विरोध किया तो उसे ईंट मारी फिर चाकू से किए 10 वार

यूनिवर्सिटी तरफ मिल रहा था आरोपी का लोकेशन

थाना प्रभारी ने बताया कि रात में पेट्रोल पंप के आसपास पहुंचे नेटवर्क को सर्च किया गया। जहां एक पुराने खलासी का नेटवर्क था। वह गुढ़ क्षेत्र का निवासी था, साथ ही कुछ दिन पहले खलासी की नौकरी छोड़ चुका था। वह बस को चुराने के बाद उसको शहर क्रॉस करते हुए सगरा के आसपास नहर के किनारे छिपा दिया था। उस बस को बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपी खलासी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर ​लिया है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News