MP : प्रदेश के 28 जिलों में कोरोना कर्फ्यू, संक्रमण पर लगाम लगाने प्रशासन ने लिया फैसला

 

MP : प्रदेश के 28 जिलों में कोरोना कर्फ्यू, संक्रमण पर लगाम लगाने प्रशासन ने लिया फैसला

भोपाल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के 52 में से 28 जिलों कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। आज सुबह से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पांच और जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है, इसके बाद अब प्रदेश के कुल 28 जिलों में कर्फ्यू लग गया है। बताया गया कि आज सुबह 6 बजे से टीकमगढ़ में 15 से 19 अप्रैल तक, रीवा में 15 से 25 अप्रैल तक और गुना और रायसेन में 15 से 20 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है।

31 मार्च को रिटायर हो चुके और इसके बाद रिटायर हो रहे डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ सहित सभी कोरोना वॉरियर को संविदा पर रखेगी सरकार

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 9 हजार 720 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 24 घंटे में 51 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं कल 3 हजार 657 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

कांग्रेस ने उड़ाई गाइडलाइन की धज्जियां : दमोह में 13 दिनों में 440 कोरोना केस मिले फिर भी रैलियों-सभाओं में जुट रही भीड़

नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हजार 551 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4 हजार 312 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3 लाख 63 हजार 352 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 3 लाख 9 हजार 489 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Related Topics

Latest News