MP : शिवराज का प्रदेशवासियों को सम्बोधन कहा; संक्रमण की चेन तोड़ना आवश्‍यक, 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी पाबंदियां

 

        MP : शिवराज का प्रदेशवासियों को सम्बोधन कहा; संक्रमण की चेन तोड़ना आवश्‍यक, 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी पाबंदियां

भोपाल। मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्‍य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमण की चेन तोड़ना आवश्‍यक है। इसके लिए लोग खुद आत्‍मानुसान का कर्फ्यू लगाएं। श‍िवराज ने बीमारी की भयावहता के साथ लोगों को बीमारी से बचाव, होम आइसोलेशन, परीक्षण और उपचार के संबंध में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि अगर हम नहीं संभले तो संक्रमण और फैलेगा और इंतजाम कम पड़ जाएंगे।

सेल्स एग्जीक्यूटिव ने कोरोना कर्फ्यू में खरीदी अवैध शराब, पीते ही बिगड़ी हालत, मौत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण का जो अभूतपूर्व संकट आया है, उससे निपटने और आपदा के प्रबंधन में राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। यह लड़ाई ऐसी है, जो समाज के सहयोग से जीती जा सकती है।

शहरों में बढ़ती जा रही एक्टिव केस की तादाद : CM शिवराज ने कहा 30 अप्रैल तक कोई भी बेवजह घर से न निकले

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Related Topics

Latest News