MP : अपनी सियासत चमकाने 10 समर्थकों के साथ वार्ड में घुसीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान : डॉक्टरों से कहा- तमीज से बात करो, पता चल जाएगा मैं कौन हूं

 
MP : अपनी सियासत चमकाने 10 समर्थकों के साथ वार्ड में घुसीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान : डॉक्टरों से कहा- तमीज से बात करो, पता चल जाएगा मैं कौन हूं

उज्जैन. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या की वजह से अस्पतालों में जगह नहीं बची है। अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ को मरीजों का उपचार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे हालात में भी राजनेता सियासत चमकाने से बाज नहीं आ रहे। ऐसी ही एक खबर उज्जैन से आई है।

शहरों में बढ़ती जा रही एक्टिव केस की तादाद : CM शिवराज ने कहा 30 अप्रैल तक कोई भी बेवजह घर से न निकले

शनिवार रात करीब एक दर्जन समर्थकों के साथ कोविड वार्ड में घुसी कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान को जब डॉक्टरों ने गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा, तो वह बिफर पड़ीं। उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए डॉक्टरों से कहा कि तमीज से बात करो। आप जानते नहीं, मैं कौन हूं। जल्द ही पता चल जाएगा। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

मरीज की मौत के बाद पाॅजिटिव-निगेटिव के खेल से फैला रहा डर : खौफ ऐसा कि बेटा भी भूला फर्ज, पिता की अस्थियां ले जाने से इनकार

इससे पहले भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा अभद्रता की खबर सामने आई थी। इसके बाद डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में स्वास्थ्य मंत्री के समझाने के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था।

लॉकडाउन में शादी करना सस्ता हुआ : गार्डन रद्द कर घर के बाहर लगवाएंगे टैंट और कराएंगे फेरे; तीन लाख की शादी 50 हजार में हो जाएगी

असल में, 130 मरीजों की क्षमता वाले माधव नगर अस्पताल में करीब 150 से अधिक मरीजों को रखा गया है। अस्पताल में जगह कम पड़ जाने पर डॉक्टरों ने संदिग्ध मरीजों को ओपीडी खाली करवाकर भर्ती कर दिया। शनिवार रात जब नूरी खान अस्पताल में व्यवस्था देखने पंहुचीं, तो उनके साथ करीब 10 से ज्यादा लोग भी वार्ड में घुस गए।

विदिशा मेडिकल कॉलेज ने कोरोना संदिग्ध का डेथ सर्टिफिकेट दे दिया; घरवाले श्मशान में तैयारी करने लगे, फिर से फोन आया- आपका पेशेंट जिंदा है...

इसके बाद वहां डॉ. भोजराज शर्मा और एक अन्य डॉक्टर से कांग्रेस नेत्री की बहस हो गई। डाक्टरों ने नूरी खान को कोविड गाइडलाइन का पालन के लिए कहा। इसी पर नूरी खान भड़क गईं। उन्होंने डॉक्टरों को तमीज से बात करने की नसीहत दे डाली। मामले पर नूरी खान ने कहा कि शिवराज सरकार मरीजों का इलाज कराने में फेल साबित हुई है।

Related Topics

Latest News