REWA CORONA UPDATE : आज 1499 जांचों में मिले 148 मरीज, घट रहा कोरोना का ग्राफ धीरे- धीरे मिल रही निजात

 

REWA CORONA UPDATE : आज 1499 जांचों में मिले 148 मरीज, घट रहा कोरोना का ग्राफ धीरे- धीरे मिल रही निजात

रीवा। देश प्रदेश में बेकाबू हो चुके कोरोना संक्रमण से अब राहत की खबरें आने लगी। मई की शुरुआत मे जहां तीन सैकड़ा से उपर केस रीवा जिले में मिलते थे। अब वे घटकर आधे में कम हो गए है। हालांकि शहरों की अपेक्षा गांव में बढ़ रहे केस जरूर चिंता का सबक है, लेकिन जिला प्रशासन गांव-गांव में किल कोरोना अभियान चलाकर दवा से ही संक्रमित मरीजों को ठीक करने का बीड़ा उठाया है।

REWA CORONA UPDATE : आज 1499 जांचों में मिले 148 मरीज, घट रहा कोरोना का ग्राफ धीरे- धीरे मिल रही निजात

वहीं अगर जिले में औसत जांच की बात करें तो सही चल रहा है। पहले भी 1500 के आसपास जांचे की जाती थी। ऐसे में गुरुवार को आरटीपीसीआर के 823 सेंपल में 105 संक्रमित मरीज मिले। वहीं रैपिड एंटीजन के 676 जांच में 43 पॉजिटिव आए है। ओवरहाल 20 मई को 1499 सेंपल में पॉजिटिव आए 148 मरीज। 

रीवा मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस से तीन मरीज की मौत, मरने वालों में दो सतना और एक रीवा का युवक : सात अभी भी भर्ती

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 148 पॉजिटिव केस मिलने से जहां स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे केस किसी चुनौती से कम नहीं है। जारी कोरोना बुलेटिन में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2000 है। जो महीनों की मेहनत के बाद कम हुई है। जबकि 263 नए मरीज स्वस्थ्य होकर अपने अपने घर पहुंचे हैं। अभी तक 15666 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 13552 है। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में अभी तक महज 82 मौतें ही हुई हैं। वहीं मृत्यु के नए प्रकरण तीन आएं है।

REWA CORONA UPDATE : आज 1499 जांचों में मिले 148 मरीज, घट रहा कोरोना का ग्राफ धीरे- धीरे मिल रही निजात

मूसलाधार वर्षा से किसान तबाह : खरीदी केन्द्रों में रखा करोड़ों रूपए का गेहूं भींगा, कई कच्चे घर गिरे

लगातार कम हो रही एक्टिव केसों की संख्या

जिले में मई माह में सर्वाधिक कोरोना एक्टिव केस 9 मई को 3 हजार 165 थे। इनमें लगातार गिरावट जारी है। 19 मई को एक्टिव केस घटकर 2032 हो गये हैं। पिछले 4 दिनों से कुल संक्रमित व्यक्तियों की तुलना में स्वस्थ व्यक्तियों की संख्या लगातार अधिक रही है। जिले में 18 मई को कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर 12.47 प्रतिशत हो गई है। इसकी तुलना में रिकवरी रेट बढ़कर 85.69 प्रतिशत हो गया है। सीएमएचओ ने बताया कि 9 मई को जिले में कुल एक्टिव कोरोना केस 3 हजार 165 थे। इसी दिन से इनमें कमी आना शुरू हुई। किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्दी-खांसी एवं कोरोना पीडि़तों के चिन्हांकन तथा दवा वितरण से संक्रमण नियंत्रित होना शुरू हुआ।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 38 व्यक्तियों पर सिविल लाइन पुलिस ने की कार्यवाही

मई माह में आए केस

1 मई 346

2 मई 339

3 मई 330

4 मई 341

5 मई 301

6 मई 309

7 मई 313

8 मई 297

9 मई 263

10 मई 251

11 मई 249

12 मई 232

13 मई 226

14 मई 225

15 मई 189

16 मई 170

17 मई 168

18 मई 175

19 मई 158

20 मई 148

(स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के आधार पर)

Related Topics

Latest News