REWA : अप्रैल माह में 4178 कोरोना संक्रमित हुये स्वस्थ

 
REWA : अप्रैल माह में 4178 कोरोना संक्रमित हुये स्वस्थ

रीवा। कोरोना संक्रमण के प्रकरण रीवा जिले में अप्रैल माह में तेजी से बढे हैं। महाराष्ट्र, नई दिल्ली, भोपाल, इंदौर तथा अन्य अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों के आने से संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई। संक्रमण की दर जो माह के शुरू में 4.85 प्रतिशत थी वह माह के अंत में 21 प्रतिशत हो गयी। 

अच्छी खबर / अब तक 8341 कोरोना पीडि़त जंग जीतकर हुए स्वस्थ

माह के आरंभ में लगभग 500 टेस्ट प्रतिदिन किये जा रहे थे लेकिन माह के अंत में लगभग 1600 से 1700 कोरोना सेंपलों की जांच की जा रही है। अप्रैल माह में संक्रमण बढ़ने के साथ स्वस्थ होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। 

REWA CORONA UPDATE : नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार; आज रीवा में 1554 जांचों में मिले 346 नए मरीज

माह में कुल 6789 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए। इनमें से 4 हजार 178 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ हो गये। शेष रोगियों का उपचार किया जा रहा है। अप्रैल माह में तीन दिन ऐसे थे जिनमें संक्रमित व्यक्तियों की तुलना में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या अधिक रही।

Related Topics

Latest News