REWA : अच्छी खबर / अब तक 8341 कोरोना पीडि़त जंग जीतकर हुए स्वस्थ

 
REWA : अच्छी खबर / अब तक 8341 कोरोना पीडि़त जंग जीतकर हुए स्वस्थ

रीवा। कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ रीवा जिले में कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जिले में अब तक 8 हजार 341 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। इनमें से अधिकांश का उपचार होम आइसोलेशन में किया गया। 

REWA CORONA UPDATE : नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार; आज रीवा में 1554 जांचों में मिले 346 नए मरीज

स संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में 30 अप्रैल को 297 कोरोना रोगी स्वस्थ हुये। जिले में 30 अप्रैल तक कुल 10 हजार 784 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुये। वर्तमान में जिले में 2390 एक्टिव प्रकरण हैं। इनमें से 2139 में सामान्य लक्षण हैं जिनका उपचार होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। 

लॉकडाउन में पुलिस के सख्त प्रयास जारी, दल बल के साथ शहर के अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश

जिले का रिकवरी रेट 77.35 प्रतिशत है। जिले में 665 गंभीर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का संजय गांधी हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है। इनमें 292 ऑक्सीजन सप्लाई आईसीयू बेड तथा 223 आईसीयूएचडीयू बेड में हैं। हॉस्पिटल में 34 रोगी वेन्टिलेटर पर उपचार करा रहे हैं।

Related Topics

Latest News