MP : इंदौर में CHL हॉस्पिटल ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एक मरीज को 50 लाख रुपए का एस्टिमेट दिया : 5 हज़ार के एंटी फंगल इंजेक्शन के जा रहे एक लाख लिए

 

MP : इंदौर में CHL हॉस्पिटल ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एक मरीज को 50 लाख रुपए का एस्टिमेट दिया : 5 हज़ार के एंटी फंगल इंजेक्शन के जा रहे एक लाख लिए

मध्यप्रदेश के इंदौर में CHL हॉस्पिटल ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एक मरीज को 50 लाख रुपए का एस्टिमेट बनाकर दिया है। इतनी बड़ी राशि के एस्टिमेट को देख डॉक्टर्स भी हैरान हैं। कुछ ने इस पर सवाल भी उठाए हैं। एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि 5,000 के एंटी फंगल इंजेक्शन के एक लाख लिए जा रहे हैं।

1 जून से खुलने लगेगीं शहर की एक्टिविटी : सबसे पहले किराना दुकानें खुलेंगी, फिर थोक कारोबार : रेस्टाेरेंट को मिलेगी टेक अवे की सुविधा

MP : इंदौर में CHL हॉस्पिटल ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एक मरीज को 50 लाख रुपए का एस्टिमेट दिया : 5 हज़ार के एंटी फंगल इंजेक्शन के जा रहे एक लाख लिए


जिस मरीज के लिए यह एस्टिमेट दिया गया है, उनका नाम पंकज गुप्ता है। अब तक उनकी ब्रेन और नाक की दो सर्जरी हो चुकी हैं। इस बारे में ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. प्रकाश तारे का कहना है कि इतना खर्च नहीं होता है। सबसे ज्यादा सिर्फ इंजेक्शन का खर्च होता है, बाकी एंडोस्कोपिक सर्जरी होती है। उधर, इस बारे में CHL हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से बात करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो पाए।

भोपाल में कोरोना की तीसरी लहर रोकने की तैयारी शुरू : कलेक्टर ने अस्पताल संचालकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ की समीक्षा बैठक

डीन ऑफिस के बाहर 8 घंटे खड़े रहने के बाद मिले 5 इंजेक्शन

विडम्बना- एक लाख के इंजेक्शन रोज लग रहे हैं, 8 दिन हो चुके, 20 दिन और लगना बाकी हैं पंकज की पत्नी अंशु गुप्ता ने बताया, ‘कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद पति को ब्लैक फंगस इन्फेक्शन हो गया। बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मेडिकल कॉलेज डीन के ऑफिस के बाहर खड़ी रहीं तब भी 5 ही इंजेक्शन मिले, जबकि रोज 16 इंजेक्शन लग रहे हैं। मैं गृहिणी हूं और दो बेटियां हैं।

कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से 1 लाख रुपए मुआवजा तो सरकारी कर्मचारी के परिजनों को 5 लाख व एक सदस्य को अनुकंपा नौकरी

पति अकेले कमाने वाले हैं। पति को रोज 1 लाख रुपए के इंजेक्शन लग रहे हैं। जितनी बचत थी, सब खर्च हो गई। पांच इंजेक्शन 2.5 हजार रुपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से मेडिकल कॉलेज से मिल रहे हैं, लेकिन बचे इंजेक्शन 12 से 13 हजार रुपए में बाजार से खरीदना पड़ रहे हैं। पति को 28 दिन तक इंजेक्शन लगना हैं। अभी भी 20 दिन के इंजेक्शन लगना बाकी हैं।

एक्सपर्ट ने कहा- बड़ी सर्जरी में भी इतना खर्च नहीं होता

इस मामले में हमने कंसल्टेंट फिजीशियन डॉ. पीयूष जोशी से बात की। उनका कहना है कि पहली नजर में 50 लाख का एस्टिमेट बहुत ज्यादा लग रहा है। लंग्स, हार्ट और लिवर ट्रांसप्लांट जैसी बड़ी सर्जरी भी 50 लाख तक हो जाती हैं। बहुत कुछ मरीज की स्थिति पर भी निर्भर करता है। अस्पताल ने उसी के अनुसार एस्टिमेट दिया होगा।

Related Topics

Latest News