कोरोना कर्फ्यू में मनमाने दाम वसूल रहे दुकानदार : 120 का रिफाइंड 150 रुपए में, सरसों का तेल भी 130 से बढ़कर 170 रु. पर पहुंचा

 

कोरोना कर्फ्यू में मनमाने दाम वसूल रहे दुकानदार : 120 का रिफाइंड 150 रुपए में, सरसों का तेल भी 130 से बढ़कर 170 रु. पर पहुंचा

Arbitrary of shopkeepers: भिंड .कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मौ नगर में क‌र्फ्यू जारी है। इस दौरान जहां प्रशासन मुकम्मल बंद के लिए प्रयास कर रहा हैं। उसके बाद भी नगर में दुकानदार चोरी-छिपे आधा शटर डालकर अपनी दुकानों को खोल रहे हैं। इसके अलावा ऐसे समय में चार पैसे अधिक कमान के लिए कई दुकानदार उतावले हो रहे हैं। प्रशासन ने सही रेट पर खाने पीने का सामान और दवाइयां घर-घर तक पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है। दूसरी ओर, कुछ मुनाफाखोर लोगों को लुटने से बाज नहीं आ रहे,कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद व्यापारी खाद्य सामग्री सहित दवाओं पर मनमाने दाम वसूल रहे हैं।

पढ़ाई करने वाली लड़कियां स्टैंडर्ड बढ़ाने के बन रही कॉलगर्ल : VIDEO पर बताती है, मैं ऐसी दिखती हूं, पेशेवर महिला के संपर्क में आकर दिल्ली, आगरा, मुंबई तक का सफर कर चुकीं है तय

गौरतलब है के कोविड-19 के बीच नगर में खाने-पीने की जरूरी सामग्री भी आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है। रिफाइंड, डालडा, सरसों का तेल,दालें, शक्कर, मसालें आदि खाद्य पदार्थ के दाम अचानक बढ़ गए हैं। नगरवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा तय रेट पर खाद्य सामग्री बेचने को लेकर दुकानदारों को निर्देश दिए हैं। लेकिन प्रशासनिक निर्देशों की अनदेखी करते हुए दुकानदार चार पैसे अधिक कमाने के लालच में तय रेट से अधिक दामों में खाद्य सामग्री बेचने में लगे हुए हैं।ऐसी स्थिति में आम आदमी के ऊपर आर्थिक भार बढ़ गया है। प्रशासनिक अधिकारियों को खाद्य पदार्थ का स्टॉक करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

पढ़ाई करने वाली लड़कियां स्टैंडर्ड बढ़ाने के बन रही कॉलगर्ल : VIDEO पर बताती है, मैं ऐसी दिखती हूं, पेशेवर महिला के संपर्क में आकर दिल्ली, आगरा, मुंबई तक का सफर कर चुकीं है तय

आधा शटर खोलकर महंगा बेच रहे हैं सामानःशनिवार को भास्कर प्रतिनिधि ने हटवारा, सदर बाजार, रतवा रोड, बस स्टैंड अन्य जगहों का जायजा लेते हुए देखा कि कई दुकानदार प्रशासन से छुपकर आधा शटर खोलकर दुकानें खोले हुए थे। नगर में अन्य दुकानें बंद होने के कारण लोग मजबूरी में सामान लेने भी जा रहे थे, लेकिन इन दुकानदारों द्वारा महंगे दाम पर ग्राहकों को सामान बेचे जा रहे था।

उपद्रवियों से डरकर छिप गई पुलिस / फिल्मी स्टाइल में बंदूक लहराते गुर्जर समाज के लोगों ने की दनादन फायरिंग : देखें वीडियो

इस दौरान मौ निवासी मुकेश यादव, आनंद कुशवाह, जसवंत शर्मा, वीरेंद्र कुमार, वेदप्रकाश सिंह आदि ने भास्कर प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि बाजार में जो दुकानदार तय रेट से अधिक दामों पर सामान बेच रहे हैं। दुकानदारों के द्वारा की जा रही लूट से लोग परेशान हैं। वहीं ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। वहीं नगर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए नियम सिर्फ कागजों में चल रहे हैं। प्रशासन की तरफ से नियमों का पालन कराने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है।

लोग शिकायत करें कार्रवाई होगी

नगर में अगर दुकानदार तय रेट से अधिक दाम में कोई भी सामान बेच रहा है तो लोग मुझे शिकायत कर सकते हैं। संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब शिकायत करनी होगी।

महेंद्र गुप्ता, तहसीलदार, मौ


कोरोना कर्फ्यू में मनमाने दाम वसूल रहे दुकानदार : 120 का रिफाइंड 150 रुपए में, सरसों का तेल भी 130 से बढ़कर 170 रु. पर पहुंचा

Related Topics

Latest News