MP : 1 जून से UNLOCK : शादी के लिए मिल सकती है परमीशन, यहां पढ़ें , क्या खुलेगा क्या नहीं

 

     MP : 1 जून से UNLOCK : शादी के लिए मिल सकती है परमीशन, यहां पढ़ें , क्या खुलेगा क्या नहीं

भोपाल. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद सरकार प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू को धीरे-धीरे कई चरणों में हटाने जा रही है. 1 जून से प्रदेश की जनता को लंबे लॉकडाउन से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. कोरोना कर्फ्यू हटाने की प्रक्रिया तय करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एक कैबिनेट सब कमेटी बनने की घोषणा की. जिसमें प्रभारी मंत्री जिलों का दौरा कर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से सुझाव लेंगे. ये सुझाव राज्य के मंत्रियों की कमेटी को दिए जाएंगे. इसके बाद ही यह तय होगा कि किस शहर या जिले में क्या खुलेगा.यह प्रक्रिया कई चरणों में होगी. फिलहाल क्या खुलेगा और क्या नहीं यह 31 मई को तय होगा. इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन हटाए जाने के साथ ही शादियों के लिए भी सरकार परमीशन दे सकती है

छात्र ध्यान दें.. / 12वीं के एग्जाम पर निर्णय 1 जून को : परिस्थितियां अनुकूल होने पर पुराने पैटर्न से ही होंगे एग्जाम होंगे

प्रभारी मंत्रियों को दिए गए जिले का दौरा करने के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले प्रदेश को अनलॉक किए जाने को लेकर मंत्रियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में दौरा करने के निर्देश भी दिए हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू से लोगों को राहत देने के लिए मंत्रियों की एक कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी की घोषणा 1-2 दिन के भीतर कर दी जाएगी. हालांकि अभी प्रदेश में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है,लेकिन कम संक्रमण वाले 6 जिलों में छूट दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि इन 6 छूट वाले इन 6 जिलों में संक्रमण नहीं बढ़ता है तो इसी आधार पर 1 जून से प्रदेश के बाकी जिलों में भी छूट दी जाएगी.

1 जून से अनलॉक की हो रही शुरुआत / किस शहर में परिस्थिति के अनुसार क्या खुलेगा, यह 31 मई को होगा तय

ये हैं 6 जिले जिन्हें कोरोना कर्फ्यू में मिली है छूट

कम संक्रमण वाले जिन 6 जिलों को फिलहाल कोरोना कर्फ्यू से राहत दी गई है उनमें झाबुआ, गुना, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर,भिंड और गुना शामिल हैं. यहां सोमवार से किराना, फल, सब्जी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोल दी गई हैं. इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों की उपस्थिति 10 से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी गई है. हालांकि इन जिलों में भी अभी शादी समारोह आयोजित करने को लेकर कोई छूट नहीं है

MP-CG में थप्पड़ कंपटीशन : IAS मैडम ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़ तो पुलिस ने दुकान में घुसकर की लाठी से जमकर पिटाई : वीडियो वायरल

इनको मिल सकती है राहत

फल,सब्जी, दवा दुकानें, डेयरी, राशन, फर्टीलाइजर और कृषि संबंधित उपकरण बेचने वाली दुकानों को खोलने की परमीशन मिल सकती है

ग्रामीण इलाकों में भी दुकानों और बाजारों को खोलने के लिए अलग-अलग दिन तय किए जा सकते हैं

रजिस्ट्री ऑफिल और सरकारी कार्यालयों को अधिकारियों की 100 फीसदी और कर्मचारियों की 25 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे

सर्विस सेक्टर, कंस्ट्रक्शन और ई-कॉमर्स से जुड़े संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दी जा सकती है

इसके अलावा बस स्टैंड और कॉलोनियों के भीतर बनी दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिल सकती है

शादी के लिए मिल सकती है परमीशन

प्रदेश में फिलहाल शादियों पर रोक है प्रशासन शादियों के लिए परमीशन नहीं दे रहा है, लेकिन 1 जून से शादी करने पर लगे रोक हट सकती है इसके लिए प्रशासन सीमित संख्या में लोगों के शामिल होने को लेकर अनुमति दी सकता है, लेकिन शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित रखना इसकी प्रमुख शर्त होगी

कोचिंग, मॉल, सिनेमाघर अभी नहीं खुलेंगे

प्रदेश में 1 जून से होने जा रहा अनलॉक धीरे-धीरे कई चरणों में होगा. माना जा रहा है कि पहले चरण में कोचिंग क्लास, शॉपिंग मॉल,रेस्टॉरेंट, सिनेमाघर जैसे भीड़भाड़ वाली जगहों को नहीं खोला जाएगा. इसके साथ ही ऐसी जगहें जहां ज्यादा भीड़ होने की आशंका रहती है उन जगहों को भी नहीं खोला जाएगा. हालांकि कहां क्या खोला जाएगा और क्या बंद रहेगा यह 31 मई को तय किया जाएगा .

Related Topics

Latest News