MP-CG में थप्पड़ कंपटीशन : IAS मैडम ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़ तो पुलिस ने दुकान में घुसकर की लाठी से जमकर पिटाई : वीडियो वायरल

 

MP-CG में थप्पड़ कंपटीशन : IAS मैडम ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़ तो पुलिस ने दुकान में घुसकर की लाठी से जमकर पिटाई : वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी एक थप्पड़बाज अफसर का वीडियो सामने आया है। शाजापुर की अपर कलेक्टर (ADM) मंजूषा विक्रांत राय ने लॉकडाउन में दुकान खुली रखने पर एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। ADM के बाद पुलिस ने भी उसकी लाठी से पिटाई कर दी। इस दौरान आसपास के लोगों ने थप्पड़ मारने का VIDEO बना लिया।

कम संक्रमण वाले 6 जिलों को आज से कुछ ढील के साथ खोला : जानिये किस जिले को मिली कितनी ढील

अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के डीएम रणबीर शर्मा ने लॉकडाउन में बाहर निकले युवक को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद वहां के सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें हटा दिया था।

देखे थप्पड़बाज अफसर का वीडियो 

        

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी शिक्षक की हत्या, अधिकारियों ने उस शिक्षक की मौत की वजह कोरोना बता दी दमोह

पुलिस ने डंडा मारकर बाहर निकाला

कोरोना के संक्रमण की वजह से जिले में लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन दुकानदार मान नहीं रहे हैं। एबी रोड पर चेकिंग के लिए अपने अमले के साथ ADM मंजूषा विक्रांत राय निकली थीं। इसी दौरान दुकानदार अब्दुल हफीज की जूते-चप्पल की दुकान खुली मिल गई। पुलिस जवान दुकान में अंदर घुस गए और उसे डंडा मारकर बाहर निकाला।

मेरी मर्जी .. मैं कलेक्टर हूँ . : जनसंपर्क अधिकारी काे ट्रांसफर कर रिलीव किया, जनसंपर्क आयुक्त बोले: कलेक्टर को अधिकार ही नहीं

इसी दौरान ADM ने भी अब्दुल को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी इस दुकानदार को पाइप और लट्ठ दिखाते रहे। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना के बाद से दुकानदार डरा हुआ है। वह खुद को घर में बंद कर लिया है।

इंदौर में CHL हॉस्पिटल ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एक मरीज को 50 लाख रुपए का एस्टिमेट दिया : 5 हज़ार के एंटी फंगल इंजेक्शन के जा रहे एक लाख लिए

अधिकारियों ने कई दुकानें सील की

ADM मंजूषा विक्रांत राय, SDM एसएल सोलंकी, SDOP दीपा डोडवे अपनी अपनी टीम के साथ मैदान में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने उतरे थे। इस दौरान सबसे पहले एबी रोड स्थित एक किराना दुकान पर व्यापार होते दिखाई देने पर अधिकारियों ने उसे सील कर दिया। यहां दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियों को भी जब्त किया। किराना दुकान के सामने स्थिति ट्यूब टायर की दुकान पर लगी भीड़ देख उसे भी सील कर दिया गया। अधिकारियों की टीम ने ट्रैफिक पाइंट पर बिना काम से घूम रहे लोगों को पकड़ा। ऐसे करीब 20 से ज्यादा लोगों को अस्थायी जेल भेजा गया। इसी दौरान यह घटना हुई।

1 जून से खुलने लगेगीं शहर की एक्टिविटी : सबसे पहले किराना दुकानें खुलेंगी, फिर थोक कारोबार : रेस्टाेरेंट को मिलेगी टेक अवे की सुविधा

वहीं, महूपुरा क्षेत्र में एक भाजपा नेता ने अफसरों से बहस शुरू की तो उसकी बंद दुकान को ADM ने सील कर दिया, वहीं दूसरी और जिस दुकान में डायल 100 के पहियों में पुलिसकर्मी हवा डलवा रहे थे, उसके संचालक सहित शहर की ऐसी 6 दुकानों पर कार्रवाई की गई।

पहले महिला से दोस्ती बढ़ाई फिर दुष्कर्म किया : बाेला - मैं तुमसे प्यार करता हूं, धमकाकर कभी महिला के तो कभी खुद के घर पर किया गलत काम

शाम को नपा अमले ने हाथ ठेले वालों को पाइप और लट्‌ठ से पीटा था

तहसीलदार राजाराम करजरे की टीम के साथ हाथ ठेला लगाने वाले व्यापारियों की हुज्जत हो गई। व्यापारियों ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उन्हें नपा अमले ने पाइप और लट्ठ से पीटते हुए छीना झपटी की है।

Related Topics

Latest News