REWA : तीन जगह गोलियां चलने के बाद SP ने शहरी थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश, कहा- गोली बारी की घटनाएं कतई बर्दास्त नहीं, हर हाल में बंद हो नशे की तस्करी

 

REWA : तीन जगह गोलियां चलने के बाद SP ने शहरी थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश, कहा- गोली बारी की घटनाएं कतई बर्दास्त नहीं, हर हाल में बंद हो नशे की तस्करी

रीवा। शहर के उरर्हट में शनिवार को हुए गोलीकांड में एक युवक की मौत के बाद रविवार की दोपहर एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में क्राइम बैठक बुलाई। यहां शहरी थाना प्रभारियों को तलब करते हुए एसपी ने अपराधों की समीक्षा की। कहा, हर हाल में नशे की तस्करी बंद हो। साथ ही सभी शहरी थाना प्रभारी नोट कर लें, गोली बारी की घटनाएं कतई बर्दास्त नहीं होगी। हर जगह मुखबिर तंत्र बढ़ाए साथ ही आए दिन हो रही फायरिंग पर लगाम लगाएं। साथ ही गुडां, बदमाश, लूटेरों, अपराधियों की लोकेशन तलाश कर तुरंत कार्रवाई करें।

अजब- गजब / सबके जलवे बरकरार; दवाईयों और पैथालॉजी के कमीशन में नर्सिंग होम की आलीशान बिल्डिंग तैयार : निगमायुक्त मृणाल मीणा ने तलब की जानकारी

बैठक में एसपी राकेश कुमार सिंह के साथ एएसपी शिवकुमार वर्मा, सीएसपी एनएस प्रसााद सहित समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गुप्ता, कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी ओंकार तिवारी, महिला थाना प्रभारी प्रियंका पाठक, बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी शिव पूजन सिंह बिसेन, चोरहटा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा और अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

रीवा गोलीकांड : संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर FSL यूनिट ने मृतक के लिए नमूने, युवक ने खुद गोली चलाई या दोस्तों ने मारी, जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस

अपने थाना क्षेत्र के किरायेदारों की जानकारी एकत्र करें

बैठक में एसपी राकेश सिंह ने कहा कि सभी थाना प्रभारी किरायेदारों की जानकारी जुटाएं। साथ ही उनके आधार कार्ड, वोटर आईडी और किराया नामा थाने में जमा कराकर पूरी जानकारी एकत्र करे। जिससे उनके अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच हो सके। बीते दिन समान थाना अंतर्गत गोलीकांड में यह चीज सामने आई है। जिन युवकों को कमरे किराए से दिए गए थे। उनमें कहीं न कहीं संदिग्ध गतिविधियां हो रही थी। जिसमें एक युवक की मौत भी हो गई है।

उर्रहट गोलीकांड / दोपहर को किराए के कमरे में तीन युवकों के बीच हुई बातचीत, फिर धोखे से चली गोली, घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम

शहर की शांति को छाया शनि

रीवा शहर की शांति व्यवस्था को शनिवार का शनि छा गया है। यहां बीते दिन क्रमश: तीन शहरी थाना क्षेत्रों में गोलिया चली है। पहली वारदात समान थाना क्षेत्र के उरर्हट में हो हुई। जहां संदिग्ध हालत में चली गोली के बाद एक युवकी की मौत हो गई। वहीं रात करीब 9 बजे तक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का विभीषण नगर गोलियों से गूंज उठा। इसी तरह तीसरी वारदात चोरहटा थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव में हुई। जहां हवाई फायर कर बदमाशों ने सनसनी फैला दी है। हालांकि इन दोनों मामलों में शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

Related Topics

Latest News