REWA : पुलिस ने बचाई युवक की जान : रीवा से प्रयागराज जा रहा ट्रक घाट चढ़ते ही अनियंत्रित होकर पलटा : 3 घंटे की कड़ी मेहनत बाद बोनट में फंसे ड्राइवर को कटर से काटकर निकला

 

REWA : पुलिस ने बचाई युवक की जान : रीवा से प्रयागराज जा रहा ट्रक घाट चढ़ते ही अनियंत्रित होकर पलटा : 3 घंटे की कड़ी मेहनत बाद बोनट में फंसे ड्राइवर को कटर से काटकर निकला

रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में सोमवार रात एक सड़क हादसे में ड्राइवर को पुलिस ने बचा लिया। बताया गया कि रीवा की ओर से प्रयागराज जा रहा ट्रक घाट चढ़ते ही अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक बोनट में ​बुरी तरह फंस गया।

अतिथि शिक्षक घोटाले के मामले में कलेक्टर रीवा ने उठाया सख्त कदम : प्राचार्य के ऊपर अपनों को लाभ दिलाने का आरोप : हो सकती है बड़ी कार्यवाही

राहगीरों की सूचना में पहुंची सोहागी पुलिस ने ढाई घंटे रेस्क्यू करने के बाद ट्रक को जेसीबी की मदद से उठाया। इसके बाद बोनट में फंसे ड्राइवर को कटर के माध्यम से ट्रक बॉडी काटकर सुरक्षित निकाल लिया गया है। आनन फानन में घायल को सिविल अस्पताल त्योंथर में भर्ती कराया है। जहां पर ट्रक चालक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

टमस नदी में युवक ने छलांग लगाकर की आत्महत्या, गहरा पानी होने के कारण डूबने से मौत

सोहागी थाना प्रभारी उप निरीक्षक पवन शुक्ला ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8 बजे फॉरेन अहमद पिता मुनीर अहमद (30) निवासी गढ़ कटरा ट्रक को रीवा से लेकर प्रयागराज जा रहा था। जैसे ही वह घाट चढ़ना चालू किया। वैसे ही अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक बुरी तरह बोनट के पास फंस गया।

जिला न्यायालय परिसर से चोरी और मारपीट का एक आरोपी फरार : 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शिल्पी प्लाजा के क्लीनिक पास पकड़ा

इधर दुर्घटना को देख राहगीरों ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधी कराते हुए ढाई घंटे की कड़ी मेहनत से चालक को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने बताया कि 10.30 बजे घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से त्योंथर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां अब चालक खतरे से बाहर है।

Related Topics

Latest News