MP : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का जुनून : रीवा की बेटी श्वेता नेमा ने 45 मिनट तक कुर्मासन कर बनाया रिकॉर्ड, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा नाम

 

MP : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का जुनून : रीवा की बेटी श्वेता नेमा ने 45 मिनट तक कुर्मासन कर बनाया रिकॉर्ड, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा नाम

मध्य प्रदेश की बेटी श्वेता नेमा ने कुर्मासन कर रिकॉर्ड बनाया है। श्वेता सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की शोध छात्रा हैं। विदिशा में सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट के कैलाश सत्यार्थी ऑडिटोरियम में उन्होंने 45 मिनट 26 सेकंड 5 मिली सेकंड तक कुर्मासन किया। कुर्मानसन को कछुआ आसन या tortoise pose भी कहते हैं। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि ने श्वेता के नाम की घोषणा की और सर्टिफिकेट सौंपा।

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनकारियों का जमकर हंगामा : जलभराव को लेकर आक्रोश, निगम अमले पर लगा अनदेखी का आरोप : विधायक से लेकर अधिकारी सिर्फ दे रहें आश्वासन

कार्यक्रम में मौजूद एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के डॉ. डीके जैन ने बताया कि श्वेता से पहले जो रिकॉर्ड थे, वो बहुत कम समय के थे। इससे पहले 15 मिनट 52 सेकंड 29 मिली सेकंड का रिकॉर्ड अगरतला की प्रज्ञा के नाम है, लेकिन अब श्वेता नेमा के नाम हो गया है।

MP : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का जुनून : रीवा की बेटी श्वेता नेमा ने 45 मिनट तक कुर्मासन कर बनाया रिकॉर्ड, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा नाम

अगले 24 घंटे तक भोपाल, उज्जैन, सागर, रीवा समेत इन जगहों में मूसलधार बारिश की चेतावनी

विदिशा में ही HDFC बैंक के इम्प्लॉई श्वेता के पति पंकज नेमा ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई है। उम्मीद है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी श्वेता का नाम दर्ज हो जाएगा।

पहली बार नई लोकेशन की नई दरें : जिलेभर के 355 नए लोकेशन कलेक्टर गाइडलाइन में शामिल : 50 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से होगी रजिस्ट्री : पढ़िए पूरी जानकरी

जबलपुर में पली-बढ़ी हैं श्वेता, रीवा ससुराल

श्वेता नेमा का जन्म जबलपुर में हुआ था। वहीं शिक्षा हुई। उनका ससुराल रीवा में है। श्वेता के 2 बच्चे हैं। श्वेता सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की रिसर्च स्टूडेंट्स है। उन्होंने एमएससी योगा और होलिस्टिक साइंस में किया है। इसके अलावा बीएससी आईटी और एमबीए भी किया है। श्वेता ने बताया कि उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के लिए योग को इसलिए चुना, क्योंकि वह देश में योग को फैलाना चाहती हैं। बचपन से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना और जुनून है, जो अब वो पूरा कर रही हैं।

Related Topics

Latest News