REWA : पति के साथ जिम जा रही युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर मंगेतर के साथ हुई मारपीट : 4 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
अनमोल श्रीवास्तव, रीवा। अपने मंगेतर के साथ जिम जा रही युवती से चार संख्या में मनचलों ने छेड़छाड़ की है। वही छेड़छाड़ का विरोध कर रहा है यूपी के मंगेतर के साथ भी मनचलों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद युवती ने घटना की शिकायत समान थाना में दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है हालाकी पूरे मामले का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया है।
क्या था मामला
बताया गया है कि 20 वर्षीय युवती बीती रात अपनी मंगेतर के साथ जिम जा रही जहां रास्ते में खड़े चार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती के साथ छेड़छाड़ होता देख उसके मंगेतर ने इसका विरोध किया जिस पर मौजूद मनचलों द्वारा उसके मंगेतर के साथ भी मारपीट की गई। जब मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस समय पास खड़े एक युवक ने न केवल पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया बल्कि उसे इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया है।
रीवा न्यूज़ मीडिया को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले में 4 लोगों को नाम नेट कर लिया गया है जिन को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं हालांकि दो स्थान पर दबिश दी गई लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
शहर के मध्य में हुई घटना
शहर में कानून व्यवस्था किस कदर बदतर हो चुका है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां पर छेड़छाड़ की घटना को मनचलों ने अंजाम दिया है वह शहर के मध्य में स्थित है। बेखौफ मनचलों द्वारा वहां से निकलने वाली महिलाओं व युवतियों के साथ न केवल अश्लील हरकत की जाती है बल्कि छेड़छाड़ की घटनाएं आम तौर पर प्रकाश में आती है।
युवती के शिकायत पर 4 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी पहचान कर ली गई है उनके गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी ,समान
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182, 6262171534
Post a Comment