REWA : छत्तीसगढ़ से रीवा आ रहा गांजा पुलिस ने पकड़ा : 20 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार : NDPS एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

 

REWA : छत्तीसगढ़ से रीवा आ रहा गांजा पुलिस ने पकड़ा :  20 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार : NDPS एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ प्रहार करते हुए बुधवार की सुबह 20 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद सगरा थाना अंतर्गत बक्छेरा मोड़ के पास पुलिस ने घेराबंदी कर ऑटो सहित दो तस्करों को धर दबोचा है। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ सगरा थाने में अपराध क्रमांक 105/ 21 धारा 8,20B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

लूट सको तो लूट लो : संजय गांधी में अस्पताल प्रबंधन ने ठेकेदार को दी खुली लूट की छूट, बाइक के 20 तो कार की 40 रुपए पार्किंग शुल्क, आनाकानी की तो ठेकेदार के गुर्गे कॉलर पकड़कर निकल लेंगे पैसे

मिली जानकारी के मुताबिक सगरा पुलिस को बड़े स्तर पर गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। ऐसे में थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने एसपी राकेश सिंह, एसपी शिवकुमार वर्मा को पूरे मामले से अवगत कराया। फिर टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान बक्छेरा मोड़ पर घेराबंदी कर दी। तभी एक ऑटो क्रमांक एमपी 17 आर 5246 आते दिखा। जिसको रोककर पूछताछ की गई। ऑटो में बैठे दो युवाओं ने अपना नाम विनोद कुमार मिश्रा पिता राम शिरोमणि (45) निवासी भुंडार थाना लौर और दूसरा व्यक्ति दीपक तिवारी पिता चिंतामणि (27) निवासी छोटी बाराती थाना लौर बताया।

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल की पहल से बना है महाकौशल-विंध्य का सबसे लंबा FLYOVER, डेढ़ किलोमीटर से भी ज्यादा है इसकी लम्बाई : आवाजाही के लिए खोल दी गई थ्री लेन

ऑटो वाहन की तलाशी में एक सफेद रंग की बोरी से 20 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त गांजा छत्तीसगढ़ से लौर पहुंचा था। फिर लौर से नयागांव होते हुए रीवा शहर में बिक्री के लिए लाया जा रहा था। लेकिन बिक्री होने से पहले पुलिस ने आरोपियों के प्लान पर पानी फेर दिया। सगरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज करते हुए 1.40 लाख का गांजा व 1 लाख की आटो की जब्ती बनाई है।

मऊगंज और हनुमना तहसील के पहाड़ी क्षेत्रों में असिंचित गांवों में लिफ्ट कर जल पहुंचाने की तैयारी : राज्य सरकार को भेजा गया प्रपोजल

मऊगंज: 52 हजार की 480 सीसी कोरेक्स जब्त

मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली की इन्द्रा नगर वार्ड क्रमांक 7 मऊगंज में एक व्यक्ति कफ सिरफ की बिक्री कर रहा है। ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर नाथू प्रसाद गुप्ता पिता आयोध्या के घर से दो बोरी में 52800 रुपए की 480 सीसी कोरेक्स जब्त की है। फिर मऊगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 366/21 धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का मुकदमा कायम किया है।

Related Topics

Latest News