REWA : पार्किंग के नाम पर लूट पर लगाम : नए ठेका की नई प्रक्रिया शुरु, संजय गांधी में अब बाइक के 10 तो कार के लगेंगे 20 रुपए

 

REWA : पार्किंग के नाम पर लूट पर लगाम : नए ठेका की नई प्रक्रिया शुरु, संजय गांधी में अब बाइक के 10 तो कार के लगेंगे 20 रुपए

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा शहर के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल, गांधी स्मृति चिकित्सालय और सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल परिसर में पार्किंग के नाम पर चल रही लूट पर लगाम लग गई है। एक तरफ जहां अस्पताल प्रबंधन ने 24 घंटे के लिए बाइक के 10 और कार के 20 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित कर दी है। वहीं नए ठेका की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

पुलिस ने एक बदमाश से चोरी की दो बाइकें जब्त की : बेंचने से पहले लोगों से सौदेबाजी करते आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट पर नया ठेका जारी कर दिया है। दावा है कि अगले माह तक नई एजेंसी काम शुरू कर देगी। नए ठेके के बाद अस्पताल की पार्किंग में 24 घंटे का शुल्क टू-व्हीलर के लिए 10 रुपए और फोर-व्हीलर के लिए 20 रुपए रहेगा।

बहन के घर से लौट रहे दो युवकों पर कट्टे से फायर, बांए हाथ की उंगली में लगी गोली : दोनों पक्षों के बीच बताया जा रहा पुराना विवाद : मामला दर्ज कर जांच शुरू

ऑनलाइन कॉल किया टेंडर

वाहन पार्किंग अधिकारी डॉ. शुभम मिश्रा ने बताया कि अस्पतालों की पार्किंग का नए टेंडर ऑनलाइन कॉल 25 अगस्त से कर दिया गया है। साथ ही नए टेंडर तक पुराना ठेकेदार ही पार्किंग शुल्क लेगा। लेकिन लगातार आ रही शिकायतों को लेकर ठेकेदार को चेतावनी जारी की गई है। साथ ही मरीज के परिजनों से भी अपील की गई है कि यदि कोई ज्यादा शुल्क ले तो शिकायत करें।

बाइकर्स गैंग ने महिला के गले से चैन खींचकर फैलाई सनसनी, रात में सब्जी खरीदकर घर जा रही थी महिला : मौके पर एक घंटे तक नहीं पहुँची पुलिस

कोरोना के डर से नहीं मिल रहे ठेकेदार

अब देखना हैं कि ठेका लेने के लिए कितने लोग आगे आते हैं। पिछले दो साल से कोरोना ने भी परेशान किया है। लॉकडाउन की अवधि में ओपीडी बंद रही। गंभीर मरीज ही अस्पताल पहुंच रहे थे। ठेका लेने से पहले लोग इस बात का हिसाब-किताब अच्छी तरह लगाएंगे कि फिर लॉकडाउन जैसी स्थिति निर्मित हुई तो क्या होगा।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News