REWA : नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी : दो बाइकों से जा रहे 20 किलो गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, तस्कर ज्ञानू के खिलाफ दो राज्यों में अपराध दर्ज

 

REWA : नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी : दो बाइकों से जा रहे 20 किलो गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, तस्कर ज्ञानू के खिलाफ दो राज्यों में अपराध दर्ज

रीवा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। यहां रोजाना की तरह बीते दिन भी नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार जारी रहा। मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसपी राकेश सिंह ने तुरंत मनगवां पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। आनन फानन में मनगवां पुलिस ने टिकुरी के समीप घेराबन्दी कर दो बाइकों से जा रहे तीन तस्करों को पकड़े।

बड़े स्तर पर मिर्जापुर से रीवा आ रहा 1.42 करोड़ का 9.52 क्विंटल का गांजा जब्त, केबिन की पटटी तोड़कर देखा तो 18-18 किलो की 53 बोरियां मिली : चार आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में एक तस्कर ज्ञानू उर्फ ज्ञानेन्द्र पटेल निकला। जिसके खिलाफ दो राज्यों में आधा दर्जन अपराध दर्ज है। ऐसे में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए दो बाइक, 20 किलो गांजा और तीन मोबाइल फोन जब्त किए है। मनगवां पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अपराध क्रमांक-392/21 धारा 8/20-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया है।

अब विश्व के लिए बड़ा खतरा बन रही है गर्मी : 2018 में भीषण गर्मी के कारण भारत और चीन में 65 वर्ष से अधिक उम्र के तीन लाख लोगों की मौत : पढ़िए

मिली जानकारी के मुताबिक एसपी को गांव से शहर की ओर गांजा बिक्री करने आ रहे तस्करों के संबंध में सूचना ​मुखबिर से मिली थी। जानकारी के बाद मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक केपी त्रिपाठी ने टिकुरी-37 मनगवां-हनुमना रोड पर वाहन चेकिंग लगा दी। तभी अपाची बाइक क्रमांक एमपी 17 एमडब्लू 3238 और पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 17 एमएक्स 2503 को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम ज्ञानू उर्फ ज्ञानेन्द्र पटेल पिता रामलला पटेल (20) निवासी कठहा थाना मनगवां बताया।

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हनुमना-खटखरी हाइवे किया जाम

जिसके ​विरूद्ध पूर्व में सिटी कोतवली थाना, विश्वविद्यालय थाना, सिविल लाइन थाना, मनगवां थाना और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी अपराध कायम है। जिसके विरूद्ध योगीराज पाण्डेय किशोर बोर्ड न्यायालय रीवा के प्रकरण–98/17 धारा 489 (ख) ता.हि. में स्थाई वारंट जारी है। वहीं बेटू उर्फ नीरज रावत पिता राममिलन रावत (19) निवासी सोनौरा थाना विश्व विद्यालय, दीपक पटेल पिता मुनेश पटेल (20) निवासी सोठा थाना गुढ हाल शारदापुरम कालोनी रीवा के कब्जे से 20 किलो. गांजा कीमती 2 लाख रुपए का जब्त किया गया है

Related Topics

Latest News