REWA : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हनुमना-खटखरी हाइवे किया जाम

 

REWA : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हनुमना-खटखरी हाइवे किया जाम

रीवा जिले के हनुमना अंतर्गत बिझौली गांव की एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। पति का आरोप है, सोमवार की रात 9 बजे आखिरी बार उससे बात की थी। जब वह मंगलवार की सुबह जबलपुर से गांव स्थित घर पर पहुंचा तो वह फांसी के फंदे से लटकी रही थी। ऐसे में पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हनुमना-खटखरी हाइवे को जाम कर दिया।

होमगार्ड जवानों से धक्का मुक्की करने वाले 9 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज : कलेक्टर इलैया राजा टी ने लिया मामले को संज्ञान

सूचना के बाद पहुंची हनुमना पुलिस ने सुसाइड माना है। जबकि परिजन हत्या का आरोप लगाकर मार्ग जाम किए थे। ऐसे में घर वालों की शंका को दूर करने के लिए एफएसएल यूनिक को मौके पर बुलाया गया। जहां फारेंसिक टीम ने घटना के अहम साक्ष्य जुटाए है।

बड़े स्तर पर मिर्जापुर से रीवा आ रहा 1.42 करोड़ का 9.52 क्विंटल का गांजा जब्त, केबिन की पटटी तोड़कर देखा तो 18-18 किलो की 53 बोरियां मिली : चार आरोपी गिरफ्तार

मऊगंज एएसपी विजय डाबर ने बताया कि सुमन भुजवा पति कमलेश भुजवा (24) निवासी बिझौली गहरवानर टोला में अकेले रहती थी। जिसने अज्ञात कारणों से बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मंगलवार की सुबह 11 बजे चक्काजाम की सूचना पर हनुमना पुलिस पहुंची थी। तब पति ने प​ड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया था। ऐसे में एफएसएल यूनिट को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने घटनास्थल के निरीक्षण में प्राथमिक तौर पर सुसाइड माना है।

अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय के नहीं काटने होंगे चक्कर : सारथी पोर्टल पर करें आवेदन, 20 प्रश्न के सही जवाब देने पर घर बैठे बन जाएगा लाइसेंस

दो-तीन घंटे की समझाइश के बाद आखिर कार परिजन मानें तब कहीं जाकर हनुमना-खटखरी नेशनल हाईवे का यातायात बहाल कराया गया। फिर एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Topics

Latest News