REWA : शॉर्टकट रास्तों पर चेकिंग : रीवा कलेक्टर के निर्देशन पर खनिज विभाग द्वारा ओवरलोड परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी, अवैध तरीके से परिवहन करने वाले 5 ट्रक जप्त

 

REWA : शॉर्टकट रास्तों पर चेकिंग : रीवा कलेक्टर के निर्देशन पर खनिज विभाग द्वारा ओवरलोड परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी, अवैध तरीके से परिवहन करने वाले 5 ट्रक जप्त

रीवा जिले के हनुमना बॉर्डर में आधी रात माइनिंग विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। यहां चोरी छिपे गिट्टी सहित अन्य खनिज पदार्थों का अवैध तरीके से परिवहन करने वाले 5 ट्रकों को पकड़ा है। खनिज विभाग के सूत्रों की मानें तो कई दिनों से ओवरलोड वाहन शॉर्टकट रास्तों का इस्तेमाल करते हुए यूपी के मिर्जापुर, प्रयागराज, बनारस आदि शहरों की ओर जाते थे। ऐसे ट्रकों पर चेकिंग लगाकर रविवार-सोमवार की रात कार्रवाई की गई। जिन ट्रक चालकों के पास पिटपास और परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। उनको हनुमना थाने में खड़ा कराया गया है।

पति के दूसरी औरत से अवैध संबंध : ससुर भी करता था छेड़खानी, शादी के बाद कार और 5 लाख रुपए नकद की डिमांड; नहीं देने पर कर रहे थे प्रताड़ित

बता दें कि रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश में खनिज विभाग द्वारा जिले में ओवरलोड खनिज परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार की रात 11 बजे खनिज अमला सक्रिय हो गया। फिर जैसे ही रात के 12 बजे तभी माइनिंग विभाग के अफसर चोर रास्तों में चेकिंग लगा दी। खनिज विभाग ने दो टीमों का गठन कर भारी वाहनों को रोकना शुरू किया। पहली टीम ने हनुमना बैरियर के आगे 4 ट्रक और दूसरी टीम ने पिपराही जड़कुर मार्ग से गिट्टी से भरा एक ट्रक जब्त किया है।

REWA : शॉर्टकट रास्तों पर चेकिंग : रीवा कलेक्टर के निर्देशन पर खनिज विभाग द्वारा ओवरलोड परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी, अवैध तरीके से परिवहन करने वाले 5 ट्रक जप्त

खनिज अधिकारी,संभागीय उड़न दस्ता प्रभारी,वीर सिंह, खनिज अमला उपस्थित रहा।

कागजों में सड़क बनी, हकीकत में कहीं नहीं : 35 लाख रुपए का भ्रष्टाचार, 7 PCC सड़कों के नाम पर फर्जीवाड़ा करने पर बरौं ग्राम पंचायत रोजगार सहायक गिरफ्तार : अन्य फरार

रात से सुबह तक जारी रही चेकिंग

कार्रवाई में संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी वीर सिंह, खनिज निरीक्षक आरती सिंह सहित एक दर्जन खनिज अमला आधी रात से लेकर सोमवार की सुबह तक सक्रिय रहा। दावा है कि ​बेला, बनकुंइया आदि क्रशरों से जुड़े यूपी के खनिज कारोबारी इन​ दिनों सक्रिय है। जो पुलिस और प्रशासन के आंख में धूल झोंकर चोर रास्तों से निकलते हुए टोल भी बचा लेते है। लेकिन हनुमना बॉर्डर में मध्यरात्रि खनिज अमले ने पकड़ लिया है।

Related Topics

Latest News