REWA : बड़ा सड़क हादसा : रीवा-सिरमौर मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ खाई में गिरी, पुलिस ने बचाई ड्राइवर की जान

 

REWA : बड़ा सड़क हादसा : रीवा-सिरमौर मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ खाई में गिरी, पुलिस ने बचाई ड्राइवर की जान

रीवा जिले के सगरा थाना अंतर्गत झूलादास मंदिर के पास एक बड़ा सड़क हादसा होने से बचा है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे रीवा-सिरमौर मार्ग पर बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक बाल-बाल बचा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाला था।

दोस्त के साथ हो रही मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला : एक हाथ की कटी उंगली, घायल युवक SGMH में भर्ती

सगरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने बताया कि गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र के रजहा निवासी अजय पटेल बोलेरो से रीवा से लौटकर गांव जा रहे थे। रात में वाहन की रफ्तार हाईवे पर काफी तेज थी। जैसे ही वे सगरा थाना अंतर्गत झूलादास मंदिर के समीप स्थित मोड़ पर पहुंचे तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। ऐसे में बोलेरो वाहन सड़क से उतरकर खाई में गिर गया।

एक दर्जन दावेदार को मात देकर मंजुल बने प्रदेशाध्यक्ष : 4 साल पहले TRS कॉलेज से सीखा था राजनीति का दाव, छात्र संघ प्रभारी से लेकर प्रदेशाध्यक्ष तक का ऐसा रहा सफर

स्थानीय लोगों की मानें तो दुर्घटना के समय हाईवे पर सगरा पुलिस का वाहन गश्त कर रहा था। बताते हैं कि अनियंत्रित बोलेरो से पुलिस का वाहन टकराने से बचा है। यदि पुलिस के वाहन से टक्कर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि पुलिस के सामने हुए हादसे के कारण तत्काल ही चालक को सुरक्षित वाहन से निकालकर बचा लिया गया है।

Related Topics

Latest News