REWA : रानी तालाब मंदिर की मान्यता : मंदिर में चोरी करने घुसे दो लड़कों के आंखों की माता ने छीन ली थी रोशनी : फिर ....

 

                REWA : रानी तालाब मंदिर की मान्यता : मंदिर में चोरी करने घुसे दो लड़कों के आंखों की माता ने छीन ली थी रोशनी : फिर ....

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा। शहर के मध्य में स्थित रानी तालाब के प्रसिद्ध मां कालिका मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र रहा है। यहां नवरात्रि पर्व में भव्य मेला लगता है जहां पर लाखों लोग मां कालिका की पूजा अर्चना करते है। मंदिर में बिराजी मां कालिका के चमत्कार आज भी लोगों के जुबान पर है। जो भी मंदिर में सच्चे मन से मां कालिका की उपासना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

नवरात्रि का त्योहार 7 अक्टूबर से शुरू : 9 दिनों में पहने इन रंगों के कपड़े, आइए जानते हैं नवरात्रि के दिन रंग और उनका महत्व

पूजा अर्चना के बाद वापस लौटी थी आंखों की रोशनी

ऐसी मान्यता है कि मंदिर में चोरी करने घुसे दो लड़कों के आंखों की रोशनी माता ने छीन ली थी। वर्तमान पुजारी देवी प्रसाद के बाबा भुवनेश्वर प्रसाद वर्ष 1950 में मंदिर में माता की पूजापाठ करते थे। उस समय दो बदमाश माता के जेवर चोरी करने के लिए मंदिर में घुसे थे जिनकी आंखों की रोशनी माता ने छीन ली थी। सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजापाठ करने पहुंचे तब दोनों चोर मंदिर के अंदर ही बैठे मिले और उन्होंने पूरी घटना पुजारी को बताई। चोरों से नाराज माता को प्रसन्न करने के लिए पूजापाठ शुरू हुई और प्रसन्न होकर माता ने उनकी आंखों की रोशनी लौटा दी। वर्तमान पुजारी बताते है कि अभी भी एक दो बार ऐसा मंदिर में चोरी का प्रयास हुआ लेकिन उसके संकेत उन्हें मिल गए थे। रानी तालाब का यह मंदिर काफी प्राचीन है।

कल से शारदीय नवरात्रि शुरू : माता रानी के दर्शन करने पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु, मैहर वाली माता समेत पांच मंदिरों में ऐसी रहेगी व्यवस्था

लवाना लोग लेकर आए थे मूर्ति

पुजारी के मुताबिक लवाना लोग यहां पर माता की मूर्ति लेकर आए थे। रात्रि होने पर विश्राम करने के लिए वे यहां रुके थे। सुबह आगे जाने के लिए जब उन्होंने दुबारा मूर्ति को उठाने का प्रयास किया तो मूर्ति नहीं उठी। तब वे मूर्ति को वहीं पर छोड़ कर चले गए। उसके बाद महराजा को माता ने स्वप्र देकर यहां पर मंदिर स्थापित करने का आदेश दिया जिसके बाद रानी तालाब मंदिर की स्थापना की गई है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News