REWA : हाईकोर्ट के निर्देश पर कार्यवाही : बिना परमिट के चल रही ऑटो पर शिकंजा कसना शुरू, विभिन्न जगहों पर चेकिंग लगाकर 5 लाख रुपए का जुर्माना वसूला

 

REWA : हाईकोर्ट के निर्देश पर कार्यवाही : बिना परमिट के चल रही ऑटो पर शिकंजा कसना शुरू, विभिन्न जगहों पर चेकिंग लगाकर 5 लाख रुपए का जुर्माना वसूला

प्रदेशभर में जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर बिना परमिट और नियम विरुद्ध चल रही ऑटो रिक्शा के खिलाफ परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी तारतम्य में शनिवार को रीवा जिले की विभिन्न जगहों पर चेकिंग लगाकर 5 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गाँधी के नर्सिंग हॉस्टल का दिन दहाड़े बदमाशों द्वारा गेट तोड़ने का प्रयास, अमहिया थाने में रिपोर्ट दर्ज

इस दौरान परिवहन सुरक्षा स्कॉट ने 351 ऑटो के​ रिकॉर्ड चेक किए थे। जहां नियम विरूद्ध 104 ऑटो रिक्शा सड़क पर फरार्टे मारती दिखी थी। जिनको जब्त कर चालान काटा गया है। साथ ही ऑटो चालकों को परमिट व फिटनेस के दस्तावेज दुरुस्त रखने की समझाइश दी गई है।

बीजेपी नेता ने मां बहू को पीटा : जमीन विवाद को लेकर की मारपीट, पुलिस ने मामला किया कायम

आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा शनिवार को सिविल लाइन, सिरमौर चौराहा, समान चौराहा में चेकिंग लगाकर ऑटो चालकों के दस्तावेजों की जांच गई। अभियान के दौरान एक सप्ताह में परमिट, फिटनेस, बीमा सहित अन्य दस्तावेज मोटर यान अधिनियम के अनुसार तैयार करा लेने की नसीहत दी गई है। वहीं सभी से मोटरयान अधिनियम का पालन करने, वर्दी पहनने, ओवरलोड न चलने, दस्तावेज साथ में रखने, यात्री सुरक्षा व सामान की सुरक्षित रखने की अपील की गई है।

कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या : नशे की हालत में युवक कर रहा था हंगामा, तभी लकड़ी चीर रहे आरोपी ने कर दिया कुल्हाड़ी से प्रहार, तड़प-तड़प कर मौत

ग्रामीण क्षेत्रों में भी चला अभियान

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा शहर की भांति ​ग्रामीण क्षेत्र के रायपुर कर्चुलियान, गोविंदगढ़, हनुमना और मऊगंज में दस्तावजों की जांच की गई। जहां नियम विरूद्ध चल रही कई ऑटो जब्त की संबंधित थानों और परिवहन कार्यालय में सुरक्षित रखाया है। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय में प्रचलित WP No. 8/2013 की याचिका दायर हुई थी। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि प्रदेश में बिना परमिट एवं नियम विरुद्ध चल रही ऑटो पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करें।

Related Topics

Latest News