REWA : अश्लील वीडियो भेजने का मामला : पोर्न लिंक भेजने वाले शिक्षक को DEO ने 50 किलोमीटर दूर किया अटैच, नहीं काम आई सिफारिस

 

REWA : अश्लील वीडियो भेजने का मामला : पोर्न लिंक भेजने वाले शिक्षक को DEO ने 50 किलोमीटर दूर किया अटैच, नहीं काम आई सिफारिस

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा के स्कूल ग्रुप में पोर्न VIDEO लिंक भेजने वाले शिक्षक को कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर डीईओ ने निलंबित कर दिया है। डीईओ के जारी आदेश में शासकीय पाठशाला हरिजन बस्ती मैदानी में पदस्थ शिक्षक कृपाशंकर चतुर्वेदी को हटाकर कार्यालय बीईओ गंगेव अटैच कर दिया है।

इसकी प्रति कलेक्टर, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रीवा, जिपं ​सीईओ, संकुल प्राचार्य शासकीय उमावि मार्तण्ड क्रमांक.3, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रीवा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गंगेव साथ ही संबंधित प्राचार्यों को अवगत करा दिया गया है।

खबर का का असर : एक्शन में आये कलेक्टर इलैया राजा टी; अश्लील वीडियो डालने वाले शिक्षक को किया निलंबित, नहीं आया कोई जुगाड़ काम

डीईओ गंगा प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि 22 नवंबर को संकुल प्राचार्य शासकीय उमावि मार्तण्ड क्रमांक.3 के प्रतिवेदन में शिक्षक कृपाशंकर चतुर्वेदी शासकीय पाठशाला हरिजन बस्ती मैदानी की शिकायत आई थी। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि जन शिक्षा केन्द्र के वॉट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया गया था।

बीआरसी और डीपीसी की जांच में पता चला कि शिक्षक का यह कृत्य बड़ी लापरवाही है। जो सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से प्राथमिक शिक्षक कृपाशंकर चतुर्वेदी को​ 29 नवंबर से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में कृपाशंकर चतुर्वेदी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गंगेव नियत किया गया है। इस दौरान सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

ये है मामला

बता दें कि 20 नवंबर को सुबह 11.44 बजे राज्य शिक्षा केंद्र के 'डीजीलेप' वॉट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो लिंक भेजी गई थी। दावा है कि जिस समय वीडियो लिंक डाला गया था। वह समय बच्चों के पढ़ाने का होता है। इस ग्रुप में 28 स्कूलों के 180 छात्र-छात्राएं और 115 से अधिक टीचर जुड़े थे। इनमें से सभी 65 महिला टीचर ग्रुप से एक्जिट हो गईं थी।

बच्चों को अश्लील शिक्षा दे रहा शिक्षक : पूर्व में भी दो बार अश्लील वीडियो किए थे वायरल, 22 साल से एक ही स्कूल में पदस्थ है शिक्षक, राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारी नहीं करते हैं कार्यवाही


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News