GOOD NEWS : 1 अप्रेल से AC कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर से चलने वाली 11 ट्रेनों में शुरु होगी ये सुविधा

 

GOOD NEWS : 1 अप्रेल से AC कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर से चलने वाली 11 ट्रेनों में शुरु होगी ये सुविधा

रतलाम. रेलवे ने नई दिल्ली-रतलाम-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में भले ही 7 अप्रेल से बेडरोल देने का निर्णय लिया हो, लेकिन रतलाम रेल मंडल में चलने वाली 11 यात्री ट्रेनों में एक अप्रैल से ही एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेडरोल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रेल मंडल की जिन यात्री ट्रेन का चयन किया गया है, उसमे 9 ट्रेन इंदौर की तो 2 ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर महू से चलती है।

जरुरी खबर : 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू : बैकिंग, PF, TDS, PPF, GST समेत होंगे ये बड़े बदलाव

रेलवे बोर्ड के मार्केटिंग पैसेंजर मामलों के निदेशक विपुल सिंघल ने 10 मार्च को आदेश जारी करते हुए देशभर की सभी यात्री ट्रेन के एसी डिब्बों में बेडरोल देने की शुरुआत करने को कहा था। इसके बाद पश्चिम रेलवे ने घोषणा करते हुए बताया था कि राजधानी एक्सप्रेस में इसकी शुरुआत 7 व 8 अप्रेल से हो रही है। इसी बीच रेल मंडल ने अहम निर्णय लेते हुए 1 अप्रेल से 11 यात्री ट्रेन में बेडरोल देने का निर्णय ले लिया है। इसमें इंदौर-मुंबई-इंदौर अंवतिका एक्सप्रेस, इंदौर-दौड- इंदौर एक्सप्रेस, डॉ. अंबेडकर नगर- श्रीमाता वैष्णौदवी कटरा एक्सप्रेस सहित अन्य यात्री ट्रेन शामिल है। रेलवे के अनुसार बेडरोल देने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

MP Vyapam scam: युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़! पुलिस भर्ती परीक्षा में छात्र को क्वालिफाइड से कर दिया अनक्वालिफाइड, बोला इकलौता हूं आवाज उठाऊंगा तो पीछे पड़ जाएंगे...

Related Topics

Latest News