Realme कल भारत में लॉन्च कर रहा अपनी Dizo Watch 2 Sports, 10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ ये होगी कीमत ....

 

Realme कल भारत में लॉन्च कर रहा अपनी Dizo Watch 2 Sports, 10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ ये होगी कीमत ....

रियलमी का सब-ब्रांड Dizo कल भारत में अपनी शानदार स्मार्टवॉच रियलमी डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स (Dizo Watch 2 Sports) को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टवॉच का टीजर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव हो गया है, जिससे साफ हो गया है कि स्मार्टवॉच की बिक्री इस ही प्लेटफॉर्म से की जाएगी। फीचर्स की बात करें तो डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स में 110 स्पोर्ट्स के साथ कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा वॉच में 10 दिन का बैकअप देने वाली बैटरी दी जाएगी।

Russia Ukraine War : यूक्रेन में बमबारी के कारण एक भारतीय छात्र की मौत, कर्नाटक का रहने वाला था युवक

Dizo Watch 2 Sports के संभावित फीचर्स :

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स में 1.69 इंच का ब्राइट टच डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स होगी। इसमें 150 वॉच फेस दिया जा सकता है। इस वॉच का वजन पहले लॉन्च हुई डिजो वॉच 2 से 20 प्रतिशत कम होगा। इसके अलावा स्मार्टवॉच को क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे, डार्क ग्रीन, पैशन रेड, ओशन ब्लू और गोल्डन पिंक कलर में खरीदा जा सकता है।

Russia Ukraine War : ऑपरेशन गंगा के तहत 7वीं फ्लाइट 182 भारतीय नागरिकों को लेकर पहुँची mumbai

फिटनेस फीचर्स की बात करें तो डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स में यूजर्स को ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप और हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा मिल सकती है। साथ ही इसमें वॉटर ड्रिंक नोटिफिकेशन, स्टेप काउंटर और मेंसुरेशन साइकिल ट्रैक का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड्स मिल सकते हैं।

बैटरी:

डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स में पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देगी। फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी तक वॉच की कीमत और फीचर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

देर रात Russia और Ukraine के बीच होगी बातचीत : स्पेशल फोर्स को हथियारों से लैस के निर्देश, अब तक 4,300 रूसी सैनिक मारे गए

Dizo Watch 2 Sports की संभावित कीमत :

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स की कीमत बजट रेंज में रखी जाने की उम्मीद है। यूजर्स को स्मार्टवॉच के साथ कई कलर के स्ट्रेप्स मिलेंगे।

Related Topics

Latest News