REWA : पुलिस ने चलाया हांका अभियान : ठेला-गुमटियों में खड़े होकर जाम छलका रहे नशेड़ी में मची भगदड़, कराई उठक-बैठक

 

REWA : पुलिस ने चलाया हांका अभियान : ठेला-गुमटियों में खड़े होकर जाम छलका रहे नशेड़ी  में मची भगदड़, कराई उठक-बैठक

रीवा शहर के विभिन्न चौराहों में शाम होते ही दिखने वाले नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस ने हांका अभियान चलाया। ठेला-गुमटियों में खड़े होकर जाम छलका रहे नशेड़ी पुलिस वाहन देख ग्लास फेंककर भाग खड़े हुए। सूत्रों की मानें विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अजगरहा, डोगरा मंदिर, गायत्री नगर, जनता कॉलेज, मोराई कुबेर तालाब, निराला नगर बस्ती, शिवनगर, इंजीनियरिंग कॉलेज, चुंगी नाका, स्टेडियम क्षेत्र में पुलिस ने पैदल मार्च किया।

Shyam Shah Medical College rewa : आल इंडिया कोटे में एडमिशन लेने वाले छात्रों को स्टेट कोटे में नहीं मिलेगा प्रवेश : पढ़िए

दावा है कि ​विश्वविद्यालय पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में बुधवार की रात पुलिस की गाड़ियां संबंधित जगहों पर दबिश देने पहुंची थी। सायरन बजता देख असमाजिक तत्व पहले समझे कि कोई वीआईपी निकल रहा हैं। लेकिन जब विश्वविद्यालय थाना प्रभारी स्वयं डंडा लेकर पैदल मार्च करने लगे तो संदिग्ध लोगों में भगदड़ की स्थितियां निर्मित हुई। कई लोग पार्टी छोड़कर भाग गए तो कई छिपते-छिपाते नजर आए।

REWA : पुलिस ने चलाया हांका अभियान : ठेला-गुमटियों में खड़े होकर जाम छलका रहे नशेड़ी  में मची भगदड़, कराई उठक-बैठक

खुलासा : रीवा में हैरान कर देने वाला सच : ससुराल की संपत्ति और बीवी की बहन को पाने पागल जीजा ने रची खौफनाक साजिश...

मेन रोड से लेकर बस्ती तक पहुंची पुलिस

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल ने बताया कि बुधवार की देर शाम से लेकर रात तक पुलिस बल के साथ डण्डा लेकर पैदल मार्च निकाला। इस बीच शहर में घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ की। साथ ही अंडा के ठेलों में खड़े शराबियों से सवाल जवाब किया गया है। थाने का स्टाफ मेन रोड, गली मोहल्ले, बस्ती, चौराहों में जाकर असमाजिक तत्वों से पूछताछ की।

NH-30 प्रयागराज-रीवा मार्ग में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित डंपर चालक ने तीन ऊंटों सहित एक पशु पालक को कुचला, मौके पर मौत

दोबारा न दिखने की नशीहत

नशा करता देख कान पकड़कर उठक-बैठक कराई गई। नशीहत दी गई कि दोबारा शहर के चौक, चौराहों या फिर गली मोहल्लों की सड़कों पर नजर न आएं। ऑटो रिक्शा चालकों से पूछताछ कर संदिग्ध गाड़ियों की जब्ती की। हालांकि पुलिस का अभियान अभी समझाइश तक सीमित रहा। स्थितियां ठीक नहीं रहीं तो आने वाले दिनों में संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Topics

Latest News