Today gold & silver price : RBI के कदम से शेयर बाजार में गिरावट, सोना 5 डालर बढ़कर 1872 डालर प्रति औंस पर पहुँचा

 

      Today gold & silver price : RBI के कदम से शेयर बाजार में गिरावट, सोना 5 डालर बढ़कर 1872 डालर प्रति औंस पर पहुँचा

इंदौर। महंगाई से निपटने के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने ब्याज दरों में वृद्धि का एलान कर दिया। लंबे इंतजार के बाद रिजर्व बैंक ने यह कदम अचानक उठाया। मौद्रिक नीति की समीक्षा की पूर्व घोषणा भी नहीं हुई थी। रिजर्व बैंक ने दो दिनों में बैठक बुलाई और बुधवार को रेपो रेट बढ़ाने का एलान कर दिया। अब रेपो रेट एक झटके में 0.40 फीसद बढ़कर 4.40 फीसद हो गया है। इसके साथ ही सस्ते लोन का दौर अब समाप्त हो गया। अब तक ब्याज दर बढ़ाने से रिजर्व बैंक बच रहा था क्योंकि औद्योगिक वृद्धि को गति देना थी। अब ब्याज दरें बढ़ने से शेयर मार्केट टूट गया।

रोज करीब 200 मिलीलीटर अपना यूरिन पीता है ये शख्स : बोला मैंने 10 साल कम की अपनी उम्र, डॉक्टर हैरान

इंदौर में 150 रुपये सुधरकर 52600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कामेक्स पर भी सोना 5 डालर बढ़कर 1872 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी में अक्षय तृतीया की ग्राहकी कमजोर होने के कारण भाव में कुछ गिरावट रही। इंदौर में चांदी 300 रुपये टूटकर 64100 रुपये प्रति किलो रह गई। कामेक्स पर सोना बढ़कर ऊपर में 1872 नीचे में 1862 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.87 नीचे में 22.47 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

40 मिलीयन डॉलर्स के मालिक है Actor मिथुन चक्रवर्ती : देश विदेश में है ये 5 लग्जरी फाइव स्टार होटल्स

इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

इंदौर में सोना केडबरीरवा 52600 सोना (आरटीजीएस) 52450 सोना 22 कैरेट (91.60) 48035 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना केडबरी 52450 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 64100 चांदी कच्ची 64200 चांदी (आरटीजीएस) 64250 रु. प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 64400 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

सोना स्टैंडर्ड 52600, सोना रवा 52500, चांदी पाट 64600, चांदी टंच 64500, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

चांदी चौरसा 64500, टंच 64600, सोना स्टैंडर्ड 52500 रवा 52450 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

Related Topics

Latest News